UK General Election 2024: ऋषि सुनक या कीर स्टार्मर! किसके हाथ में होगी ब्रिटेन की कमान?

Muskan Dogra
4 Min Read

डेली संवाद,ब्रिटेन | UK General Election 2024: ब्रिटेन में आज आम चुनाव के लिए जोर-शोर से तैयारियाँ चल रही हैं। देशभर के नागरिक हाउस ऑफ कॉमन्स की 650 सीटों के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार के चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी और लेबर पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कुर्सी खतरे में है, क्योंकि लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर उन्हें कड़ी चुनौती दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: गंगा नदी में बिकनी पहन नहाते दिखे विदेशी, यूजर्स बोले- धार्मिक जगह को Goa Beach बना दिया

UK General Election का समय और प्रक्रिया

UK General Election 2024: ऋषि सुनक या कीर स्टार्मर! किसके हाथ में होगी ब्रिटेन की कमान?
UK General Election 2024

मतदान केंद्र सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। देशभर में लगभग 40,000 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां 46 मिलियन पात्र मतदाता अपने वोट डाल सकेंगे। इस बार मतदान प्रक्रिया में एक नई व्यवस्था लागू की गई है, जिसके तहत मतदाताओं को पहचान-पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। इस कदम का उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाना है।

हाल ही में हुए चुनावी सर्वेक्षणों के अनुसार, लेबर पार्टी को कंजर्वेटिव पार्टी से अधिक समर्थन मिलता दिख रहा है। अगर ये सर्वेक्षण सही साबित होते हैं, तो प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सत्ता छिन सकती है और कीर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं। लेबर पार्टी के समर्थन में बढ़ोतरी ने चुनाव को और अधिक रोमांचक बना दिया है।

UK General Election ऋषि सुनक की चुनौती

UK General Election 2024: ऋषि सुनक या कीर स्टार्मर! किसके हाथ में होगी ब्रिटेन की कमान?
UK General Election 2024

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जो ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री हैं, की कंजर्वेटिव पार्टी पिछले 14 सालों से सत्ता में है। सुनक ने मतदाताओं से अपील की है कि वे लेबर पार्टी की संभावित “सुपरमैजोरिटी” को रोकें। उनका कहना है कि लेबर पार्टी के सत्ता में आने से करों में वृद्धि होगी और इससे आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। हालांकि, कीर स्टार्मर ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि कंजर्वेटिव पार्टी मतदाताओं को भ्रमित कर रही है।

कीर स्टार्मर का परिचय

UK General Election 2024: ऋषि सुनक या कीर स्टार्मर! किसके हाथ में होगी ब्रिटेन की कमान?
UK General Election 2024

कीर स्टार्मर 2020 में लेबर पार्टी के अध्यक्ष चुने गए थे। उनके अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी को 85 वर्षों में सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद, स्टार्मर ने पार्टी को फिर से मजबूत बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने लेबर पार्टी को ब्रिटिश राजनीति के केंद्र में वापस लाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। अब, सर्वेक्षणों के अनुसार, 61 वर्षीय स्टार्मर चार साल बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं।

कौन डाल सकता है वोट?

ब्रिटेन के आम चुनाव में कोई भी व्यक्ति जो 4 जुलाई को 18 साल या उससे अधिक का है और ब्रिटिश नागरिक है या यूके पते के साथ गणराज्य आयरलैंड का नागरिक है, वो मतदान कर सकता है। इसके अलावा, योग्य राष्ट्रमंडल नागरिक भी वोट डाल सकते हैं। विदेश में रहने वाले ब्रिटिश नागरिक, जिनके निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होना है और वे पहले वहां के निवासी या मतदाता सूची में शामिल थे, वो भी वोट डाल सकते हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में सरकार का बड़ा ऐलान, नशे को खत्म करने के लिए उठाया अहम कदम St Soldier News: सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) ने नए स्तर मौके हवन और पुरस्कार वितरण समारोह का किया आयोज... Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के 48 पर्यटन स्थलों को बंद करने के आदेश, पहलगाम हमले के बाद सरकार का ब... Jalandhar News: विवादों में फंसे मशहूर रैपर बादशाह, जालंधर में दर्ज हुई FIR Punjab News: मान सरकार का हरियाणा को बड़ा झटका, भाखड़ा का रोका पानी; CM मान बोले- हम एक बूंद भी ज्याद... Fire In Coaching Institute: कोचिंग इंस्टीट्यूट में लगी भयानक आग, जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे बच्चे Jalandhar News: जालंधर की PPR Market में भयानक हादसा, मचा हड़कंप Jalandhar News: वरिष्ठ फोटोजर्नालिस्ट शिव जैमिनी की माता श्रीमती प्रीतिमा देवी जी की आत्मिक शांति के... Verka Milk Price Hike: पंजाब में बढ़े दूध के दाम, अब इतने रुपए देने पड़ेगे ज्यादा Crime News: हाथों में मेहंदी लगाए दुल्हन करती रही पति का इंतजार, मातम में बदली शादी की खुशियां