डेली संवाद, जालंधर
गांधी जयंती के अवसर पर केएमवी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक सुशील कुमार रिंकू, बावा हैनरी, डिवीजनल कमिश्नर बी पुरुषार्थ, जिलाधीश वरिंदर कुमार शर्मा, नगर आयुक्त दीपर्वा लाकड़ा और मेयर जगदीश राज राजा ने लोगों को आह्वाहन किया कि शहर को साफ-सुथरा और हरा-भरा बनाने के साथ-साथ प्रदूषण मुक्त बनाया जाये जो महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया जाएगा कि हमारे शहर और इसके आस-पास को स्वच्छ रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोगों के समर्थन के कारण जालंधर जल्द ही एक स्वच्छ और हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त जिला बन जाएगा।
जागरूकता रैलियां आयोजित की जाएंगी
उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिले के हर हिस्से में जागरूकता रैलियां आयोजित की जाएंगी और लोगों को प्लास्टिक के लिफाफों का प्रयोग ना करने से संबंधित शपथ दिलाई जायेगी एवं इसके अतिरिक्त सूखे कचरे और ठोस कचरे को कूडेदान में फेंकने एवं कूडे से खाद्य बनाने के साथ-साथ शहर को साफ-सूथरा रखने के लिए रोजाना के आधार पर किये जाने वाले कार्याे के बारे में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर सहायक कमिश्नर वरजीत वालिया, नगर निगम की अतिरिक्त कमिश्नर बबीता कलेर, संयुक्त आयुक्त हरचरण सिंह, निर्देशक फील्ड प्रचार राजेश बाली, प्रिंसिपल केएमवी कॉलेज डॉ आतिमा शर्मा द्विवेदी आदि मौजूद थे।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।









