डेली संवाद, जालंधर
मेयर जगदीश राजा और डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने शहर के विकास कार्यों के लिए 5.30 करोड़ रुपए का प्रस्ताव पारित कर दिया। शुक्रवार को नगर निगम दफ्तर में मेयर की अगुवाई में एफएंडसीसी की बैठक हुई। इसमें सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर के अलावा निगम कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा और अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
मेयर जगदीश राजा और डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने बताया कि स्ट्रीट लाइट के रखरखाव वाले प्रस्ताव को रिजैक्ट कर दिया गया है। जबकि शहर के विकास कार्यों के लिए 5.30 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पारित कर दिए गए हैं। डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने बताया कि एफएंडसीसी की बैठक में 27 प्रस्ताव रखे गए थे। इसमें 8 पेंडिंग कर दिए गए जबकि एक प्रस्ताव को रिजैक्ट कर दिया गया है।
नगर निगम हाउस की बैठक 24 दिसंंबर को, नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर पढ़ें पूरा एजैंडा






