बर्फबारी के बाद नैनीताल में उमड़ा सैलानियों का सैलाब, उत्तराखंड की सड़कों पर गाडि़यों का काफिला

Daily Samvad
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को हुई बर्फबारी क बाद आज सुबह से ही पहाड़ से लेकर मैदान तक धूप खिल गई है। राजधानी देहरादून समेत काशीपुर, हल्द्वानी, रानीखेत, पंतनगर, चंपावत, हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में भी धूप खिलने से स्थानीय लोगों व पर्यटकों को ठंड से राहत मिली।

पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई थी। इसके बाद प्रदेशभर में हाड़ कंपाने वाली ठंड बढ़ गई है। कई जगह अभी भी भारी मात्रा में बर्फ जमी हुई है। वहीं, पाला पड़ने से वाहनों के फिसलने का खतरा भी बढ़ गया है। औली में शनिवार को हुई बर्फबारी के बाद देर रात जोशीमठ-औली मोटर मार्ग पर जाम लग गया। जाम खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गए। जाम और ठंड से परेशान पर्यटक पैदल ही जोशीमठ की ओर निकल पड़े। रविवार सुबह मौसम साफ होने पर ही मार्ग पर फंसे वाहनों को निकाला गया।

मसूरी में बढ़ी मुश्किलें

शनिवार को बर्फबारी के बाद रविवार को मसूरी में पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बर्फ का लुत्फ उठाने भारी संख्या में पर्यटक शनिवार से ही वहां पहुंच गए। इसके चलते वहां रास्ते बंद हो गए हैं। अचानक बर्फबारी से मसूरी और आसपास में यातायात व्यवस्था चरमरा गई।

मसूरी में भीड़ देखते हुए पुलिस ने कुठालगेट से आगे रास्ता वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। धनोल्टी मार्ग, कैम्पटी मार्ग सहित कई संपर्क मार्गों पर पर्यटक फंस गए हैं। वहीं रात को काफी मात्रा में पाला भी पड़ रहा है। इससे रास्ते में फिसलन भी बढ़ गई है।

बर्फबारी के बाद उमड़े सैलानी

सरोवर नगरी में शनिवार को हुई बर्फबारी की सूचना मिलते ही सैलानियों का जमावड़ा नगर के पर्यटक स्थलों पर लग गया। इस दौरान पर्यटक बर्फबारी देख खुशी से झूम उठे। उन्होंने एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंके। वहीं, बर्फबारी के बाद नगर में कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है।

रविवार सुबह से ही सैलानियों का आना शुरू हो गया था जो देर शाम तक जारी रहा। हालांकि, रविवार को दिनभर बादलों के बीच कभी-कभी हल्की धूप निकलती रही।

यहां पहुंचे सैलानियों ने हिमालयन दर्शन, स्नोव्यू, चायनापीक, टिफनटॉप और पंगूट आदि स्थलों पर बर्फ का लुत्फ उठाया। हालांकि, शहर के निचले इलाकों में बर्फ पिघल गई थी। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

https://youtu.be/3120MDzDxv4















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *