मुंबई। कियारा आडवाणी की फिल्म गिल्टी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस धमाकेदार ट्रेलर को देखकर फैन्स इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस से भरा है और ये आज की जनरेशन पर बेस्ड है। ट्रेलर की बात करें तो इसमें कियारा, नानकी का किरदार निभा रही हैं जो एक कॉलेज स्टूडेंट हैं।
[ads1]
कियारा के 3 दोस्त हैं और तीनों अपनी लाइफ को एंजॉय कर रहे होते हैं कि तभी एक हादसा होता है जिसके बाद कियारा का ग्रुप कॉन्ट्रोवर्सी में आ जाता है।
कियारा के लुक्स की बात करें तो इसमें उनका जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है। कियारा का हेयरस्टाइल, उनके बॉडी के टैटू सभी उन पर काफी सूट कर रहा है। कियारा का इसमें अब तक का सबसे बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है।
[ads2]
इस फिल्म को रुचि नरैना ने डायरेक्ट किया है। रुचि इससे पहले ‘हनुमान: दा दमदार’ और ‘कल’ को डायरेक्ट कर चुकी हैं। ये कियारा का दूसरा डिजिटल प्रोजेक्ट है। इससे पहले वह ‘लस्ट स्टोरीज’ में काम कर चुकी हैं। वहीं अकांक्षा रंजन कपूर की ये फिल्म है। बता दें कि अकांक्षा, आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड हैं। फिल्म 6 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।









