लॉकडाउन के बीच जालंधर के दुकानदारों ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नाम लिखी मार्मिक चिट्ठी, ‘डीसी साहब’ भी ध्यान दें

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के मिल्कबार चौक में एक लड़के की कार के आगे आए पुलिस के सब इंस्पैक्टर के कारण लड़के और उसके पिता पर अंटेप्ट टू मर्डर का केस दर्ज किया गया है। इसे लेकर जालंधर के हर वर्ग में चर्चा है। दुकानदारों ने कहा है कि लड़के की मंशा ऐसी नहीं हो सकती है, गलती से हो गया है। इस पर फिर से एक बार विचार करना चाहिए। इसके लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और जालंधर के डीसी वरिंदर कुमार शर्मा को एक मार्मिक चिट्ठी लिखी गई है।

[ads2]

पढ़ें मार्मिक चिट्ठी

आदरणीय चीफ मिनिस्टर ऑफ पंजाब,
सादर नमस्कार।
श्री मान जी,
जालंधर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन (रजिस्टर) फगवाड़ा गेट, की और से मै प्रधान राकेश कपूर पूरे जालंधर प्रसाशन, पंजाब सरकार ऐवं भारत सरकार की कॉविड 19को लेकर जो जनता के हितों के लिए प्रयास किए हैं और जो दिन रात अपनी जान को जोखिम में डाल कर जो सेवा कर रहे हैं उनकी सराहना करने के लिए ऐसा कोई भी शब्द हमारे पास नहीं है जो इस मापदंड पर खरा उत्तर सके।

बस हम सभी लोग पूरे डिपार्टमेंट को सिर्फ नमन ही कर सकते हैं जो संकट की इस घड़ी में अपनी जान जोखिम में डाल कर समाज सेवा में निरंतर दिन रात खड़ा है। सर, मिल्कबार चौक पर हुई है जिसमें अनमोल मेहमी पुत्र परविंदर मेहमी वाले केस में हुई है जिसमे हमारे ए एस आई मुलख राज जी अनमोल द्वारा चलाई जा रही गाड़ी की चपेट मैं आ गए थे, हम सभी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।

शायद मानवता के आधार पर भी कोई भी शख्स ऐसा नहीं होगा जो इस घटना की निंदा ना करे, चाहे स्वयं अनमोल के परिवार वाले भी हों। मेरी खुद की इतनी औकात नहीं है कि मै आप जैसे ऑफिसर के साथ तो क्या एक हेड कांस्टेबल के साथ कानून की धाराओं या कानूनी प्रक्रिया के बारे में कोई भी बात कर सकूं। कानूनी प्रक्रिया को आप बेहतर समझते हैं।

समाज के भविष्य में क्या योगदान रहेगा

मेरा सिर्फ ए एस आई मुल्ख राज जी, नाके पर उपस्थित सभी मुलाजिमों से, आप से और प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि बच्चे को जो भी सजा देना चाहते हों दें लेकिन बच्चे की उम्र, बच्चे का भविष्य, बच्चे के परिवार की उम्मीदों, बच्चे का चरित्र और जो बच्चे से जूर्म हुआ है उसकी मानसिकता, उसका पुलिस से डर कर घबराना सभी कुछ देख और सोच कर ही कोई निर्णय लें। बच्चे का देश और समाज के भविष्य में क्या योगदान रहेगा ये सब आपके निर्णय के ऊपर निर्भर करता है।

मैं अपनी तरफ से, अपनी एसोसिएशन की तरफ़ से और बच्चे के परिवार की तरफ से ए एस आई मुल्ख़ राज जी से, नाके पर उपस्थित सभी मुलाजिमों से, आपसे और पूरे प्रसाशन से दोनों हाथ जोड़ कर माफी मांगता हूं और इस केस में बच्चे के लिए दया की भीख मांगता हूं। उम्मीद है कि आप बच्चे का भविष्य देख कर ही निर्णय लेंगे। एक बार फिर से आप जैसे सभी वीरों को हृदय से नमन। आपका – राकेश कपूर, प्रधान, इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन, फगवाड़ा गेट, जालंधर।

[ads1]

अफवाहों पर मत दें ध्यान, ट्रेन चलेगी तो बताएंगे

https://youtu.be/e0-QZxIv_2U















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *