पंजाब के हैल्थ मिनिस्टर को बर्खास्त कर देना चाहिए, पढ़ें अकाली नेता बिक्रम मजीठिया के आरोप

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़
शिरोमणी अकाली दल ने आज पंजाब सरकार से कहा है कि श्री हजूर साहिब से लाई गई सारी संगत, जिसे गंदी सरकारी इमारतों में एकांतवास किया गया है, को तत्काल शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधके कमेटी के सरायों में स्थानांतरित किया जाए, जहां सिख जत्थेबंदियां तथा अकाली दल द्वारा उनकी देखभाल की जाएगी।

[ads2]

पंजाब तथा बाहरी राज्यों के कांग्रेस मंत्रियों द्वारा की जा रही घटिया राजनीति की निंदा करते हए पूर्व मंत्री सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने पत्रकारों को बताया कि सिख 10 जनपथ को अपने दिग्विजय सिंह या स्थानीय कांग्रेसी नेताओं जैसे प्यादों के जरिए श्रद्धालुओं को बदनाम नही करने देंगे।

स्थानीय कांग्रेसी नेता अपनी विफलता छिपाने के लिए श्रद्धालुओं को बली की बकरे बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी को तख्त श्री हजूर साहिब यां संगत का अपमानित नही करने देंगे, जोकि उस पवित्र धरती पर माथा टेककर वापिस आई है, जहां श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज को गुरुगद्दी दी थी।

कोविड-19 की रोकथाम नहीं कर सकी पंजाब सरकार

बलबीर सिंह सिद्धू को बर्खास्त करके स्वास्थ्य मंत्रालय का कार्यभार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को संभालने का आग्रह करते हुए सरदार मजीठिया ने कहा कि सिद्धू ने यह बयान देकर कि श्रद्धालुओं ने पंजाब सरकार द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के किए सभी अच्छे काम पर पानी फेर दिया है, श्रद्धालुओं का अपमान करना शुरू कर दिया था।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए अच्छे कार्य की पोल स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा पहले ही खोली जा चुकी है, जिन्हे अभी तक पीपीई किटें, एम्बुलेंसें तथा वेंटीलेटर जैसी प्राथमिक सुविधाएं भी नही मिली हैं। उन्होने कहा कि बलबीर सिद्धू एक बेहद निकम्मा मंत्री साबित हो चुका है, इसीलिए उसे तत्काल अपना पद छोड़ देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अपने नागरिकों की देखभाल करना सरकार की जिम्मेदारी होती है। सरकार को अच्छा बर्ताव करना चाहिए। यदि इससे श्रद्धालुओं की वापसी के प्रबंधों में कोताही हो गई है तो इसे दूसरों के सिर दोष नही मढ़ना चाहिए। सरदार मजीठिया ने पूर्व कांग्रेसी मंत्री राणा गुरजीत सिंह की श्रद्धालुओं की देखभाल करने की पेशकश करने तथा यह स्वीकार करने के लिए सराहना की है कि स्वास्थ्य विभाग श्रद्धालुओं के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने में बुरी तरह विफल रहा है।

[ads1]

होम कोरनटाइन के बाद सैनीटाइजेशन, देखें वीडियो

https://youtu.be/UO-4NswmAAI















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *