शराब पर कोहराम : चीफ सैक्रेटरी समेत लुधियाना के सांसद रवनीत बिट्टू के खिलाफ पंजाब की ‘आधी सरकार’, फैसला कैप्टन करेंगे

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब में शराब पर घमासान मचा हुआ है। इसको लेकर राजनीति चरम पर है। कोई अवैध शराब को लेकर आरोप लगा रहा है तो कोई होम डिलीवरी पर सवाल उठा रहा है। शराब नीति पर भी घमासान है। शिअद कर्फ्यू में कांग्रेस नेताओं पर अवैध शराब बेचने का आरोप लगाते हुए सीबीआइ जांच की मांग कर रही है। आप विधायक व नेता प्रतिपक्ष हरपाल चीमा ने भी आरोप लगाया कि कर्फ्यू में राज्य में शराब माफिया नई ऊंचाइयां छू रहा है।

[ads2]

पंजाब में हर साल शराब की खपत बढ़ रही है, लेकिन सरकारी खजाने को आमदनी कम हो रही है। शराब की होम डिलीवरी को लेकर भी राजनीति गरमाई हुई है। विपक्ष ही नहीं मंत्रियों की पत्नियां भी शराब की होम डिलीवरी का विरोध कर चुकी हैं। शराब नीति पर मंत्रिमंडल की बैठक में भी घमासान हुआ। मामला यहां तक पहुंचा कि कुछ मंत्री बैठक छोड़कर चले गए।

कैप्टन पर छोड़ा फैसला

पंजाब मंत्रिमंडल की आज कैप्टन अमरेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे हुई जिसमे जिसमें मंत्रियों ने एक्साइज पॉलिसी पर फैसला मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर छोड़ दिया। इससे पहले मंत्रियों ने साफ कह दिया था वे चीफ सैक्रेट्री करण अवतार सिंह के साथ वे बैठक में शामिल नहीं हो सकते हैं। इसके बाद बैठक की जिम्मेदारी होम सैक्रेट्री सतीश चंद्रा को सौंपी गई। सोमवार को चीफ सैक्रेट्री की जगह सतीश चंद्रा ने ही मीटिंग का संचालन किया।

पंजाब में मंत्रियों और मुख्य सचिव का विवाद गंभीर रूप लेता जा रहा है। प्री कैबिनेट बैठक में चीफ सेक्रेट्री से विवाद के बाद मंत्री मुख्य सचिव करण अवतार सिंह को हटाने और लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर अड़ गए हैं।

कांग्रेसी नेताओं ने करोड़ों की शराब बेची

शिरोमणि अकाली दल ने आरोप लगाया है कि कर्फ्यू के दौरान कांग्रेस के नेताओं और उनके दोस्तों ने करोड़ों रुपये की अवैध शराब बेची। इसकी सीबीआइ जांच होनी चाहिए। अकाली दल के प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि स्थिति यह है कि अवैध शराब पुलिस की सुरक्षा में बेची जा रही है। इसी तरह बड़ी मात्रा में हरियाणा से शराब की तस्करी हो रही है।

[ads1]

यही कारण है कि जब पंजाब में शराब के ठेके खोलने के लिए हरी झंडी दी गई तो किसी भी ठेकेदार ने अपनी दुकान नहीं खोली, क्योंकि कालाबाजारी से उपभोक्ताओं तक शराब पहुंचाई जा रही है। यहां तक कि शराब की होम डिलीवरी का मकसद भी शराब भट्ठियों के कारोबार को बढ़ाना है। बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता यह कारोबार करते हैं।

प्रभसिमरन का पूरा वीडियो संदेश, यहां देखें

https://youtu.be/QoeSgYg3ph4















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *