कोठी में जुआ खेल रहे थे आमृतसर और जालंधर के कालोनाइजर, 19.82 लाख कैश और हथियार बरामद

Daily Samvad
3 Min Read
इंडेवर-इनोवा क्रिस्टा जैसी गाड़ियों समेत 19.82 लाख रुपए बरामद, 11 गिरफ्तार

डेली संवाद, जालंधर
जालंधर पुलिस द्वारा आखिरकार प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा किया गया है। पुलिस के मुताबिक न्यू अमरदास कालोनी में 11 जुआरी पकड़े गए हैं। इसमें से कुछ अमृतसर के रहने वाले हैं। इनके पास से 19.82 लाख रुपए, तीन रिवाल्वर और एक पिस्तौल बरामद की गई है। साथ ही उनके पास से पांच गाड़ियां भी बरामद की गई है, जिनमें एक इंडेवर, इनोवा क्रिस्टा, WRV, ब्रीजा और आई-20 शामिल है।

[ads2]

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि डीसीपी सुडरविजी के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ-1 की पुलिस ने वीरवार रात न्यू अमरदास कालोनी की कोठी नंबर तीन में रेड की। वहां से इन सभी को रंगे हाथ काबू कर लिया। इनमें आठ जुआरी अमृतसर तो तीन जालंधर के थे।
जुआरियों की पहचान सुच्चा सिंह निवासी दयालपुर, संदीप शर्मा निवासी मीठा बाजार, विशाल भल्ला निवासी अमृतसर के हैं।

अमृतसर के ज्यादा लोग

मोहित निवासी कटड़ा दुल्लो अमृतसर, रिक्की निवासी 100 फुटी रोड अमृतसर, दविंदर कुमार निवासी आदमपुर, कमल कुमार निवासी राम तीरथ रोड गांव माहल अमृतसर, मनोहर लाल निवासी अमृतसर, भानु निवासी अमृतसर, कौशल कुमार निवासी राम बाघ कोर्ट अमृतसर, परवीन महाजन निवासी खरास वाली गली अमृतसर के तौर पर बताई जा रही है।

सीआईए स्टाफ के प्रभारी हरमिन्दर सिंह वेरका मिल्क प्लांट पर पुलिस पार्टी के साथ मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि न्यूू अमरदास कोलोनी की कोठी नंबर 3 में उक्त आरोपी जुआ खेल रहे थे। जिस पर कारवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को जुआ खेल रहे आरोपियों को रंगे हाथ काबू किया।

[ads1]

एक पिस्टल 2 मैगजीन और 24 जिंदा कारतूस

पुलिस ने आरोपी कमल से एक पिस्टल 2 मैगजीन और 24 जिंदा कारतूस के अलावा इंडैवर गाड़ी नंबर पीबी 02 पीके 3333, आरोपी सूच्चा से एक रिवाल्वर 3 जिंदा कारतूस, इनोवा गाड़ी नंबर पीबी 08 डीएक्स 7889, आरोपी मनोहर लाल से रिवाल्वर, 5 जिंदा कारतूस, ब्रेजा गाड़ी नंबर पीबी 02 बीके 5988, आरोपी संदीप से रिवाल्वर 5 जिंदा कारतूस, आरोपी विशाल भल्ला से आई 20 गाड़ी नंबर पीबी 02 डीवाई 5607, आरोपी दविंदर कुमार से गाड़ी नंबर होंडा डब्ल्युआरबी पीबी 08 डी जैड 2873 और 2 ताशें बरामद की।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *