Punjab News: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल का भाई गिरफ्तार, कल से बेटा गायब था- पिता; SSP का बड़ा बयान आया सामने

Purnima Sharma
3 Min Read

डेली संवाद, फिल्लौर। Punjab News: पंजाब से फिल्लौर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, खालिस्तान समर्थक व असम से डिब्रुगढ़ जेल में NSA के तहत बंद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के भाई हरप्रीत सिंह को जालंधर देहात पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें:  विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज

बताया जा रहा है कि हरप्रीत के साथ उसका एक साथी भी मौजूद है, जो फिल्लौर बस स्टेंड के नजदीक गाड़ी में काली जाली लगाकर आइस ड्रग्स का नशा कर रहे थे।

हैरोइन की खेप बरामद

पता चला है कि उसके पास से पुलिस को भारी मात्रा में हैरोइन की खेप बरामद हुई है। उक्त मामले की पुष्टि एस.एस.पी. अंकुर गुप्ता ने की है, जिनका कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी। पुलिस दोपहर में अमृतपाल के भाई और उसके साथी को कोर्ट में पेश करेगी।

Punjab News
Punjab News

उधर अमृतपाल के पिता का कहना है कि कल से ही बेटा हरप्रीत गायब था, उसकी तालाश की जा रही थी, फोन भी बंद था। उनका कहना है कि कल से लग रहा था कि पुलिस कोई बड़ा मामला दर्ज करने की तैयारी में थी।

SSP का बयान आया सामने

इस संबंध में जालंधर के एस.एस.पी. अंकुर गुप्ता का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Ankur-Gupta-IPS
Ankur-Gupta-IPS

एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि शाम को गश्त के दौरान पुलिस को फिल्लौर में नेशनल हाईवे के किनारे एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी मिली। इस क्रेटा गाड़ी के शीशे भी काले कर दिए गए थे, जिसके चलते शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें बैठे लोगों से 4 ग्राम आइस बरामद हुई।

PayTM के जरिए 10 हजार रुपये भी ट्रांसफर किए

इस दौरान लवप्रीत पुत्र गुरप्रीत निवासी चीमा वार्ड थाना ब्यास और हरप्रीत उर्फ ​​हैप्पी पुत्र तरसेम सिंह निवासी जल्लूपुर खेड़ा थाना खिलजियां को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से 4 ग्राम आइस, वेइंग स्केल, लाइटर आदि भी बरामद हुआ। गुरप्रीत सिंह के पास से 2 फोन बरामद हुए है।

उन्होंने आगे कहा कि वे लुधियाना के रहने वाले संदीप अरोड़ा नामक व्यक्ति से ड्रग्स लाए थे और उसे बकायदा PayTM के जरिए 10 हजार रुपये भी ट्रांसफर किए थे। उन्होंने कहा कि संदीप अरोड़ा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Jalandhar ਦੇ ਮਸ਼ਹੂਰ Kulhad Pizza Couple ਨਾਲ ਹੋਇਆ ਨਵਾਂ ਕਾਂਡ | Daily Samvad Punjabi
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
War Against Drugs: पंजाब पुलिस द्वारा 109 नशा तस्कर गिरफ्तार; 2.9 किलो हेरोइन, 1.6 किलो अफीम बरामद Punjab News: बाबा साहब के सपने को साकार करने कैबिनेट द्वारा लिया गया ऐतिहासिक फैसला Khelo India Youth Games: खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए पंजाब की विभिन्न टीमों के ट्रायल 13 अप्रैल को Punjab News: शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सुधारों पर सतही राजनीति करने वाले विपक्षी नेताओं को घेरा Punjab News: SC समुदाय के लिए बड़ा तोहफा, मुख्यमंत्री ने कानून अधिकारियों की नियुक्ति के लिए लिया ऐत... Punjab News: मुख्यमंत्री पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में ‘सरकार-किसान मिलनी’ के दौरान किसानों से सीधा क... Punjab News: जालंधर नगर निगम को मिला एक और MTP, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के EO समेत पंजाब में 25 अधिकारियो... Jalandhar News: सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ वकीलों का बड़ा ऐलान, जालंधर में चन्नी का होगा बायका... Punjab News: पंजाब परिवहन विभाग ने अपने कर्मचारियों की हाजिरी की ऑनलाइन व्यवस्था की शुरू Punjab News: पंजाब में IAS अधिकारियों के तबादले, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट