Britain News: 7 वर्षीय ब्रिटिशर माथा टेकने के बहाने घुसा, कृपाण उठा संगत पर किया हमला

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, ग्रेवसेंड। Britain News: ब्रिटेन के ग्रेवसेंड (Gravesend) स्थित गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा (Guru Nanak Darbaar Gurudwara) में हेट क्राइम (Hate Crime) का मामला सामने आया है। गुरुवार शाम (ब्रिटेन के समयानुसार) एक ब्रिटिश नाबालिग ने गुरुद्वारा साहिब में घुसकर वहां सेवा कर रहे और मत्था टेक रहे श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें:  विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज

श्रद्धालुओं की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह ब्रिटेन के ग्रेवसेंड स्थित गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा में एक संदिग्ध घृणा प्रेरित चरमपंथी ने हमला किया। उस समय श्रद्धालु गुरुद्वारा परिसर में मत्था टेक रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि वह सिख श्रद्धालु बनकर गुरुद्वारा परिसर में घुसा था। मत्था टेकते समय उसने कृपाण उठा ली। कृपाण लेकर वह श्रद्धालुओं की ओर बढ़ा और जो भी उसके सामने आया, उस पर कृपाण से हमला करना शुरू कर दिया।

दो महिलाएं हुई घायल

इस पूरी घटना में दो युवतियां घायल हो गई हैं, जबकि कुछ श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं। एक युवती के हाथ पर चाकू लगा, जबकि एक की बाजू व हाथ चाकू के करण जख्मी हो गया।

Hate Crimes Against Sikhs ; Guru Nanak Darbar Gurdwara Attac
Hate Crimes Against Sikhs ; Guru Nanak Darbar Gurdwara Attack

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घायल युवतियों का कहना है कि अगर संगत आरोपी को काबू ना करती तो वे उन्हें मार ही डालता। वे मारने की नीयत से ही गुरुद्वारा परिसर में आया था।

इलेक्ट्रिक शॉक देकर आरोपी को किया काबू

घटना के बाद गुरुद्वारा परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं की भीड़ युवक को रोकने के लिए आगे बढ़ी। गुरुद्वारा परिसर के बाहर खड़ी पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और युवक को काबू किया। शुरुआती जांच में पता चला है कि पकड़ा गया युवक ब्रिटिश नागरिक है और उसकी उम्र महज 17 साल है। यह मामला सीधे तौर पर घृणा अपराध से जुड़ा है।

ब्रिटेन के ग्रेवसेंड में स्थित गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा साहिब
ब्रिटेन के ग्रेवसेंड में स्थित गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा साहिब

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक- ग्रेवेसेंड के सैडिंग्टन स्ट्रीट स्थित गुरुद्वारे में उपद्रव की सूचना पर गुरुवार 11 जुलाई को रात 8.10 बजे केंट पुलिस को फोन किया गया। बताया गया कि दो लोग घायल हुए हैं। हमले को जानलेवा नहीं माना जा रहा है। उनका स्थानीय स्तर पर इलाज किया जा रहा है।

सांसद डॉ. सुलिवन ने जताया दुख

पुलिस के अनुसार, एक निवासी ने घटना की जानकारी केंट पुलिस को दी। घटना के बाद से ही पुलिस के हेलीकॉप्टर शहर के केंद्र के ऊपर चक्कर लगा रहे हैं। घटना के कुछ ही देर बाद एयर एंबुलेंस गुरुद्वारे के मैदान में उतरी और घायलों को सुविधाएं मुहैया कराईं।

ग्रेवेसेंड के लेबर सांसद डॉ. लॉरेन सुलिवन ने कहा कि शाम को ग्रेवसेंड के गुरुद्वारे में हुई घटना से वह स्तब्ध और दुखी हैं। उनकी संवेदनाएं घायल लोगों, उनके परिवारों और समुदाय के साथ हैं। उन्होंने इस भयानक घटना पर स्थानीय प्रशासन द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया के लिए आपातकालीन सेवाओं को धन्यवाद दिया।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *