डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के मोता सिंह नगर में पूर्व पार्षद की कोठी में छापेमारी सियासी निकला। जिससे मौके पर ही पुलिस ने सभी को जमानत लेकर छोड़ दिया है। जिस कोठी में पुलिस ने छापा मारा, उसके मालिक का आरोप है कि वे एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े हैं, जिससे दूसरे दल के कुछ नेता उन्हें बदनाम करने की नीयत से फंसाना चाहते हैं।
[ads2]
पूर्व पार्षद के बेटे ने कहा कि उनके घर में कोई जुआ नहीं चल रहा था, बल्कि घर के ही मैंबर ताश खेल रहे थे। सियासी होने के कारण दूसरे दल के नेताओं ने पुलिस का गलत इस्तेमाल कर उनकी कोठी पर छापा डलवाया। उन्होंने कहा कि बावजूद इसके उन्होंने मौके पर ही जमानत ले ली है।








