डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: वाहन चालकों के लिए बेहद जरूरी खबर सामने आई है। पंजाब (Punjab) में अब लग्जरी गाड़ियों के ऊपर बनी Sunroof से बाहर निकलकर शोर मचाने वालों पर कार्रवाई होगी। इस संबंध में लिखित आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
पंजाब पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक ने इस संबंध में सभी पुलिस आयुक्तों और SSP को इस संबंध में पत्र जारी किया है।
दुर्घटना होने का डर रहता है
पत्र में कहा गया है कि कारों की छत पर बने सनरूफ में बच्चे बाहर निकलकर नेश्नल हाईवे, स्टेट और शहर में शोर मचाते हैं, जिससे ड्राइवर का ध्यान भटकता है और दुर्घटना होने का डर रहता है। इसके खिलाफ बेंगलुरु पुलिस की ओर से चालान काटे जा रहे हैं।
इसके तहत पंजाब के सभी पुलिस कमिश्नरों और सीनियर पुलिस कप्तानों को आदेश जारी किए गए हैं कि वे कर्मचारियों को निर्देश दें कि अगर चेकिंग के दौरान उनके ध्यान में ऐसी कोई बात आती है तो उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) के तहत कार्रवाई की जाए।