Punjab News: पंजाब में BSF ने पकड़ी भारी मात्रा में हेरोइन, हुआ बड़ा खुलासा

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर (Gurdaspur) के गांव रत्तड़ छत्तड़ के पास सीमा सुरक्षा बल (BSF) की आबाद बी.ओ.पी. के पास से एक किसान के खेत में पड़ी लगभग 11 करोड़ 50 लाख रूपए कीमत की 2 किलो 300 ग्राम हैरोईन बरामद हुई।

यह भी पढ़ें:  विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज

सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों के अनुसार गुरदासपुर सेक्टर अधीन गांव धर्मकोट रंधावा निवासी एक किसान वासुदेव जिसकी जमीन गांव रत्तड़ छत्तड़ में पड़ती है ने सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों को सूचित किया कि उसके खेत में दो पैकेट पड़े है।

Punjab News
Punjab News

दोनो पैकेट को कब्जे में लिया

इस सूचना के मिलने पर सीमा सुरक्षा बल के जवान मौके पर पंहुचे तथा दोनो पैकेट को कब्जे में लेकर पुलिस को सूचित किया। जांच करने पर बरामद पैकेट में से 2 किलो 300 ग्राम हैरोईन बरामद हुई। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में कीमत लगभग 11 करोड़ 50 लाख रूपये है।

ड्रोन के माघ्यम से भारतीय ईलाके में भेजी

वहीं डेरा बाबा नानक पुलिस ने हैरोईन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से बड़ी मात्रा में हैरोईन ड्रोन के माघ्यम से भारतीय ईलाके में भेजी जा रही है।

पाकिस्तान से आई हैरोईन का कुछ हिस्सा तो पकड़ा जाता है जबकि कुछ हिस्सा खेतों में पड़ा रहता है तथा हैरोईन तस्कर उसे उठाने के लिए सही समय का इंतजार करते रहते हैं। इससे पहले भी कलानौर, दोरांगला, बहरामपुर पुलिस स्टेशनों के ईलाकों में भी लावारिस खेतों में पड़ी हैरोईन बरामद हो चुकी है।

Jalandhar ਦੇ ਮਸ਼ਹੂਰ Kulhad Pizza Couple ਨਾਲ ਹੋਇਆ ਨਵਾਂ ਕਾਂਡ | Daily Samvad Punjabi










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *