भाजपा नेता तेजिंदरपाल सिंह बग्गा और कपिल मिश्रा गिरफ्तार, जाने वजह

Daily Samvad
2 Min Read

kapil-mishra

नई दिल्ली। रिपब्लिक टीवी के प्रमुख अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) के समर्थन में भाजपा के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रविवार को राजघाट के समीप प्रदर्शन किया। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल भाजपा (BJP) नेता तेजिंदर बग्गा और कपिल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया।

अर्नब गोस्वामी को 53 साल के इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक((Interior Designer Anvay Naik) कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं और जमानत के लिए हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।

अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) को रविवार अलीबाग से तलोजा जेल ले जाया गया। पुलिस की जिस वैन में उन्हें बैठाकर ले जाया जा रहा है। उस वैन की खिड़कियों पर काले कपड़े के पर्दे लगे हैं। वैन के अंदर से अर्णब ने कहा कि मेरी जान को खतरा है। मुझे मेरे वकीलों से मिलने नही दिया जा रहा है। अर्नब ने आरोप लगाया कि उन्हें मारा-पीटा गया है।

बता दें कि इंटीरियर डिजाइनर को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पिछले बुधवार की सुबह गिरफ्तार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ बाद में महिला पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट करने के आरोप में एक और FIR दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि जब उनके निवास पर पुलिस के पहुंचने पर उन्होंने महिला पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट की। गोस्वामी के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 504 और 34 के तहत एनएम जोशी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *