हाईवे पर कार और ट्रक में भीषण टक्कर, 6 बच्चों समेत 14 की मौत, कई घायल

Daily Samvad
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में कई लोगों की मौत हो गई है। प्रतापगढ़ में शादी समारोह में वापस लौट रही एक एसयूवी और ट्रक के बीच टक्कर में 14 लोगों की जान चली गई है। मृतकों में 6 बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा गुरुवार को करीब 11 बजकर 45 मिनट पर प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर देशराज इनारा गांव के पास हुआ। इसमें एसयूवी में सवार सभी लोगों की मौत की खबर है। साथ ही कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

सड़क दुर्घटना की तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि महिंद्र बोलेरो कार ने सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मारी। देखा जा सकता है कि गाड़ी का आगे का हिस्सा ट्रक के पिछले हिस्से में बुरी तरह फंसा हुआ है। प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि पंचर होने की वजह से ट्रक सड़क के एक ओर खड़ा था तभी एसयूवी ने पीछे से टक्कर मारी। पुलिस अधिकारियों ने ट्रक में फंसे कार के आधे हिस्से को बाद में बाहर निकाला।

शादी समारोह से अपने गांव गोंडा वापस जा रहे थे

पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी पीड़ित एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव गोंडा वापस जा रहे थे। पीड़ितों के परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि सड़क हादसे के तुरंत बाद पांच शवों को गाड़ी से बाहर निकाल लिया गया बाकी के शवों को ट्रक में फंसी कार को बाहर निकालने के बाद निकाला गया।

दुर्घटना में मृत बच्चों की उम्र 7 से 15 वर्ष के बीच है जबकि अन्य आठ लोगों की उम्र की 20 से 60 वर्ष के बीच है। पुलिस अधीक्षक ने कहा, “हमने पीड़ितों के परिवार और उनके गांवों के प्रधान से बात की है और हर संभव मदद का आश्वसान दिया है। सभी शवों को शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। एसयूवी और ट्रक दोनों के मालिकों से संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है।”

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि रोड एक्सीडेंट में मारे गए बारातियों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की जाएगी। इसके साथ ही घायल हुए लोगों के इलाज में सरकार पूरी मदद करेगी। उन्होंने एक्सीडेंट पर दुख जताया और कहा कि सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों पर पुलिस सख्त एक्शन ले।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *