कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में उतरे गाखल ब्रदर्स

Daily Samvad
3 Min Read
कैलीफोर्निया (यूएसए) से पूरी शिद्दत के साथ किसानों की सेवा में जुटे हैं गाखल ब्रदर्स के तीनों भाई

ghakhal

डेली संवाद, दिल्ली (यूपी बार्डर)
कृषि कानून के विरोध में भारत ही नहीं, बल्कि सात समंदर पार बैठे पंजाब के लोगों को भी किसानों की चिंता सता रही है। जिससे वे अपने अन्नदाताओं की पूरी सेवा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। सात समंदर पार बैठे पंजाब के लोग अपने किसान भाइयों के लिए हर तरह का प्रबंध करने में जुटे हैं। ऐसे ही कैलीफोर्निया (अमेरिका) में रह रहे उद्योगपति गाखल ब्रदर्स पूरी शिद्दत के साथ किसानों को समर्थन दे रहे हैं।

देश भर के किसान दिल्ली-यूपी बार्डर पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। धरने पर बैठे किसानों की मांग है कि मोदी सरकार कृषि कानून रद्द करे। जिसे लेकर पिछले तीन महीने से देश के कई हिस्सों में धरना प्रदर्शन जारी है। पिछले 9 दिनों से अलग-अलग राज्यों के किसान दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना देने के लिए दिल्ली कूच किया था, जिन्हें दिल्ली पुलिस बार्डर पर ही रोके हुए है।

किसान प्रेमी हैं तीनों भाई

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र सरकार के आदेश पर पुलिस ने दिल्ली से सटे सभी बार्डर सील कर दिए। जिससे किसानों ने नेशनल हाईवे पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। लगातार 9 दिनों से नेशनल हाईवे बंद है, भूखे प्यासे किसान 24 घंटे नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन किसानों के समर्थन में अमेरिका के कैलीफोर्निया में रहने वाले गाखल ब्रदर्स तन मन और धन से आगे आए हैं।

Gakhal Brothers

अमेरिका में बैठे गाखल ब्रदर्स के अमलोक सिंह गाखल, परमिंदर सिंह गाखल और इकबाल सिंह गाखल न केवल किसानों को खाने-पीने से लेकर दवाई तक की व्यवस्था की है, बल्कि उनके समर्थन में अपने लोगों को भी दिल्ली बार्डर पर भी भेजा है। इसके लिए गाखल ब्रदर्स ने खुलकर समर्थन करते हुए किसानों की सुविधा के लिए 3 लाख रुपए दान किया, उन्होंने कहा कि किसानों के लिए किसी भी तरह से धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।

ये जालंधर पुलिस है, हवालात में नंगा करके पीटती है, फिर छोड़ने के लिए रिश्वत मांगती है

https://youtu.be/324UbkjJQWU














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *