सनी दओल के लिए प्रचार करने वाले पंजाबी सिंगर दीप सिद्धू को NIA ने भेजा नोटिस, जाने वजह

Daily Samvad
4 Min Read

deep singh sidhu

नई दिल्‍ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सिख फॉर जस्टिस (SFJ) मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है। इनमें पंजाबी ऐक्‍टर दीप सिंह सिद्धू का नाम भी शामिल है। इन सभी को 17 और 18 जनवरी को एजेंसी के सामने पेश होने को कहा गया है। एक लेटर में पुलिस इंस्‍पेक्‍टर धीरज कुमार ने कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि आप (दीप सिद्धू) इस मामले से जुड़े तथ्‍य और परिस्थितियों से वाकिफ हैं, जिसकी मैं जांच कर रहा हूं। आप मेरे सामने 17 जनवरी को NIA के लोधी रोड, नई दिल्‍ली वाले ऑफिस में पेश हों ताकि मामले से जुड़े कुछ सवालों के जवाब लिए जा सकें।”

दीप सिंह सिद्धू पंजाबी फिल्‍मों के अभिनेता और मॉडल हैं। एसबीएस पंजाबी के अनुसार, वह ‘किंगफिशर मॉडल हंट’ के विजेता रहे हैं और ‘मिस्‍टर इंडिया’ कॉन्‍टेस्‍ट में ‘मिस्‍टर पर्सनैलिटी’ भी रह चुके हैं। एलएलबी की डिग्री रखने वाले दीप सिद्धू कुछ समय तक वकालत भी कर चुके हैं। बालाजी टेलीफिल्‍म्‍स में लीगल हेड के रूप में काम करते हुए सिद्धू ने ऐक्टिंग की शुरुआत की। पंजाबी फिल्‍म ‘रमता जोगी’ से उनका करियर शुरू हुआ। वह ‘जोरा 10 नंबरिया’ जैसी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म में काम कर चुके हैं। इसके अलावा कई मशहूर पंजाबी फिल्‍मों में भी दीप नजर आ चुके हैं। वह पंजाबी फिल्‍म इंडस्‍ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं।

किसान आंदोलन से जुड़े रहे हैं सिद्धू

सिद्धू ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्‍मीदवार सनी देओल के लिए प्रचार किया था। सिद्धू दिल्‍ली की सीमाओं पर जारी किसानों के आंदोलन से भी जुड़े रहे हैं। NIA का समन मिलने पर सिद्धू ने द इंडियन एक्‍सप्रेस से कहा, “इसमें हैरान होने जैसा कुछ नहीं है। सरकार यह सब इसलिए कर रही है ताकि प्रदर्शनकारियों को धमका सके। मुझे इन नोटिसेज से फर्क नहीं पड़ता। मेरा कभी SFJ से कोई संपर्क नहीं रहा है। ऐसी कोई वजह नहीं है कि मैं उनके टच में रहूं। मैं नहीं जानता कि वो कौन हैं। ऐसे नोटिस किसानों के लिए हमारी लड़ाई का हिस्‍सा हैं।’

किसान नेताओं को भी भेजा गया नोटिस

सिद्धू के अलावा, लोक भलाई इंसाफ वेलफेयर सोसायटी (एलबीआईडब्ल्यूएस) के अध्यक्ष और किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा के अलावा सुरेंद्र सिंह, पलविंदर सिंह, प्रदीप सिंह, नोबेलजीत सिंह और करनैल सिंह को भी 17 और 18 जनवरी को एजेंसी के सामने पेश होने को कहा गया है। एनआईए की ओर से मामले में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी और अन्य देशों में जमीनी स्तर पर अभियान तेज करने और प्रचार के लिए भारी मात्रा में फंड भी इकट्ठा किया जा रहा है। इस साजिश में शामिल एसएफजे और अन्य खालिस्तानी समर्थक तत्व लगातार सोशल मीडिया अभियान और अन्य माध्यमों से भारत में अलगाववाद के बीज बोना चाहते हैं। यह भी कहा गया है कि ये समूह आतंकवादी कार्रवाई करने के लिए युवाओं को उग्र और कट्टरपंथी बना रहे हैं और उनकी भर्ती भी कर रहे हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *