डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में देर शाम 66 फुटी रोड पर हाईवोल्टेज ड्रामे में पुलिस ने देर रात बयान जारी किया है। पुलिस के मुताबिक ये वैवाहिक विवाद का मामला है।
पुलिस ने जारी अपने बयान में कहा कि मलेशिया की लड़की और उसके पति में विवाद है। पुलिस ने अपने जारी बयान में कहा है कि अवतार नगर के रहने वाले युवक की उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। जिसकी भार्गव कैम्प थाने में एफआईआर दर्ज है।
सुने पुलिस का पूरा बयान
आज युवती बस स्टैंड की तरफ से जालंधर हाइट्स जा रही थी। युवती जालंधर हाइट्स में रहने के लिए फ्लैट्स देखने पहुंची तो पीछे से उसके पति ने स्कूटी से पीछा किया और वहां हंगामा खड़ा कर दिया। इस सम्बंध में पुलिस ने डीडीआर दर्ज की है।
पुलिस ने कहा है कि इस संबंध में जांच की जा रही है। फिलहाल मामले में किसी और तरह का कोई संबंध नहीं है।







