काशी का सेवापुरी बन रहा देश का मॉडल ब्लॉक : योगी आदित्यनाथ

Daily Samvad
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

yogi in ayodhya

डेली संवाद, वाराणसी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या में विकास कार्यों का निरीक्षण करने के बाद वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने आदर्श एवं मॉडल विकास खंड (ब्लॉक)सेवापुरी का निरीक्षण किया। इस दौरान वह वहां के स्कूल,आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, हेल्थ वेलनेस सेंटर गये। साथ ही आरोग्य मेले का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवापुरी देश का आदर्श मॉडल विकास खंड बन रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमिनी परिसर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र के छोटे-छोटे बच्चों के साथ भी कुछ वक्त बिताया। बच्चों से पढ़ाई को लेकर सवाल पूछे तो बच्चों ने अपनी तोतली आवाज में उनका उत्तर दिया।

दरअसल जब मुख्यमंत्री परिसर स्थित प्राइमरी विद्यालय का निरीक्षण कर रहे थे तो वह अचानक की बच्चों की एक क्लास में गए। वहां बच्चों को के पठन-पाठन के संबंध में जानकारी करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कक्षा 3 के छात्र अंश यादव से अंग्रेजी के किताब में लिखे “आई लव कलर” का अर्थ जानना चाहा। तो अंश ने कहा कि मैं रंगों से प्यार करता हूं।

उसका उत्तर सुनकर मुख्यमंत्री ने उसे शाबाशी देते हुए फिर पूछा कि उत्तर प्रदेश में कुल कितने जिले हैं, अंश ने 75 जिला बताया, तो क्लास में मौजूद अन्य बच्चों से मुख्यमंत्री ने जिलों का नाम बताने को कहा। तो बच्चे जिलों का नाम बताने लगे इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अरे नहीं-नहीं चलो तुम जिस जिले में रहते हो उसी का नाम बता दो, तो अंश यादव ने जनपद का नाम वाराणसी बताने के साथ धाराप्रवाह प्रदेश के कई जिलों का नाम बता दिया। मुख्यमंत्री हैरत से उसे देखते रहे। इस पर मुख्यमंत्री ने शिक्षा के गुणवत्ता को खूब सराहा। बच्चों के उत्तर से मुख्यमंत्री प्रभावित हुए और उन्होंने बहुत अच्छे कहते हुए बच्‍चों की पीठ भी थपथपाई।

दो बच्चों का अन्नप्राशन और चार महिलाओं की गोदभराई

इसके बाद योगी ने दो बच्चों का अन्‍नप्राशन कराया। चार महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदायगी भी पूरी कराई। अन्नप्राशन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरूष एवं गौरांशी को गोद में उठाकर खूब दुलारा। गोद भराई के दौरान उन्होंने धात्री महिलाओं से कहा कि फल व सब्जियां खाना शुरू कर दें और घरों में सब्जियां उगाएं। मुख्यमंत्री ने स्मार्ट क्लास का निरीक्षण कर शिक्षा के गुणवत्ता को परखा तथा बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का मौके पर मौजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके बाद मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। यहां लगे स्टाल पर एक तैनात कर्मी से बात भी की।

उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से 11 गांवों का संपर्क मार्ग टूटा, प्रेस कांफ्रेस Live

https://youtu.be/HfMORiraTF8















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *