पश्चिम बंगाल : परिवर्तन यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, जय श्रीराम के नारों के बीच केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले- ‘अबकी बार दीदी सरकार जावे’

Daily Samvad
5 Min Read

gajendra shekhawat1

महाबीर जायसवाल
@mahabirjaiswal
बशीरहाट (कोलकाता)। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बशीरहाट में परिवर्तन यात्रा (Parivartan Yatra Bengal)  के दौरान जनसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथ लिया। शेखावत ने कहा कि ममता सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और नोट बनाने की मशीन है। ममता दीदी गरीब और जरूरतमंदों के लिए काम करने को तैयार नहीं है, लेकिन इस बार लोगों ने मानस बना लिया है कि अबकी बार दीदी सरकार जावे।

सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में शेखावत ने कहा, टीएमसी मां, माटी और मानुष के नाम पर सत्ता में आई थी। दस साल में हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो मां, माटी और मानुष के साथ कहीं भी न्याय नहीं हुआ। महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं। बंगाल अपराध की राजधानी बना है। यही वजह है कि बंगाल सरकार नेशनल रिकॉर्ड ब्यूरो को आंकड़े देने बंद कर दिए हैं।

मैंने एक पुलिस कर्मी से पूछा कि आंकड़े क्यों नहीं देते? उसने बताया कि एकाएक मुकदमे ज्यादा बढ़ गए हैं, क्योंकि आधे मुकदमे भाजपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी होते हैं। अगर ये रिकॉर्ड नेशनल रिकॉर्ड ब्यूरो को देंगे तो बंगाल सरकार की फजीहत हो जाएगी। इस तरह की परिस्थितियां हैं। सड़कों की हालत खराब है। गरीब आदमी कच्चे मकान में रहने को मजबूर है। ये परिस्थिति यहां इसलिए है, क्योंंकि सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। गरीब और जरूरतमंदों के लिए काम करने को तैयार नहीं है।

अबकी बार दीदी सरकार जावे

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 15 दिन पहले हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने राज्य में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की। ये यात्रा सोनार बंगला बनाने के लिए है। आजादी की लड़ाई में बड़ी भूमिका निभाने वाला बंगाल आज किस हालत में खड़ा है, ये आप जानते हैं। अभी तक की परिवर्तन यात्रा में जिस तरह का रिस्पांस लोगों ने दिया है, उसे देखकर लगता है कि परिवर्तन होने वाला है। मतलब, अबकी बार दीदी सरकार जावे। ये परिवर्तन करना जरूरी है।

शेखावत ने कहा, मैं अपने लंबे अनुभव से कहा सकता हूं, इस बार परिवर्तन हो रहा है। लोगों ने मानस बना लिया है कि अब नहीं सहेंगे। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी से एक विश्वास चाहता हूं, धर्मयुद्ध की ये लड़ाई बहुत बड़ी है। ये परिवर्तन लाने के लिए चुनाव तक और आने वाले दो महीने तक आप संकल्प लें, रुकेंगे या थकेंगे नहीं।

gajendra shekhawat

नहीं चलेगी दीदी की दोहरी नीति

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि कल सीबीआई ने जब टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को नोटिस दिया तो टीएमसी कहती है कि हम सीबीआई का दुरुपयोग करते हैं। जब भ्रष्टाचार में लिप्त अभिषेक बनर्जी को नोटिस दिया तो पेट में दर्द हो रहा है, लेकिन जब भाजपा के 135 कार्यकर्ताओं की हत्या की गई, हजारों कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाया गया, वो पलायन को मजबूर हुए, इसका हिसाब वो देने को तैयार नहीं हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई समुदाय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सीएए कानून बनाया तो दीदी ने कहा, ये होवे ना। मैं पूछता हूं, दीदी सीएए का तो आप विरोध और परहेज करती हो, लेकिन जो अवैध रूप से आता है, कमीशन 20 हजार रुपए का खाकर, आप उसका दामाद की तरह स्वागत करती हो, उसका राशन कार्ड बनाती होती, वोटर लिस्ट में नाम लिखवाती हो। दीदी ये दोहरी नीति नहीं चल सकती। अब बंगाल की जनता जाग गई है। अब हिसाब बराबर करके रहेगी।

किसानों को एकमुश्त देंगे 14 हजार रुपए

केंद्रीय मंत्री ने वादा किया कि पीएम किसान निधि में सालाना मिलने वाला 6 हजार रुपए, जो ममता दीदी ने यहां लागू नहीं करने दिया। प्रधानमंत्री जी ने घोषणा की है कि किसानों को ये पैसे दिलवाएंगे। पश्चिम बंगाल में 70 लाख किसान हैं। ममता दीदी ने उनका सालाना 6 हजार रुपए छीनने का काम किया है। एक दिन में किसानों के खाते में 10 हजार करोड़ रुपए जाएगा। भाजपा सरकार बनेगी तो बकाया राशि सहित सारा पैसा, जो प्रति परिवार 14 हजार रुपए बनता है, वो किसानों के खाते में जाएगा। आपके हमारे बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिए ये परिवर्तन जरूरी है।

‘अबकी बार दीदी सरकार जावे’, देखें जय श्रीराम नारों के बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत क्या बोले

https://youtu.be/8YWKO3haL10















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *