Jalandhar News: नागरिक कर्तव्यों का पालन आज का युगधर्म है – विजय नड्डा

k.roshan257@yahoo.com
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandahr News: आज देखने में आ रहा है कि कुछ लोग हर समय ‘संविधान संविधान’ की रट लगाए हुए हैं, बचपन में हमने एक शिकारी की कहानी सुनी है जिसमें जाल में फंसे पक्षी गीत गाते रहते हैं–शिकारी आएगा, जाल बिछाएगा, हमें फंसाएगा, हम नहीं फंसेंगे’ पर वे जाल में फंसते भी जाते हैं।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

यहां तक कि जब शिकारी उनको जाल में फंसाकर ले जा रहा होता है, तब भी वे पक्षी यही गीत गाते रहते हैं। संविधान की रट उसी कहानी की याद दिलाता है। विद्या भारती, पंजाब के संपर्क विभाग द्वारा ‘नागरिक कर्तव्य –आज का युगधर्म’ विषय पर 14 जुलाई को एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन विद्या धाम में किया गया।

Jalandhar News: Fulfilling civic duties is today's Yugdharma - Vijay Nadda
Jalandhar News: Fulfilling civic duties is today’s Yugdharma – Vijay Nadda

हमारा संविधान हमारे लिए गीता, गुरुवाणी व बाईबल है

इस गोष्ठी में विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री और शिक्षा क्षेत्र के मौलिक चिंतक श्री विजय नड्डा जी द्वारा किए गए मार्गदर्शन में ये शब्द कहे गए। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान का मन, वचन और कर्म से सम्मान व पालन करना हम सभी का मौलिक कर्तव्य है। हमारा संविधान हमारे लिए गीता, गुरुवाणी व बाईबल है।

Jalandhar News: Fulfilling civic duties is today's Yugdharma - Vijay Nadda
Jalandhar News: Fulfilling civic duties is today’s Yugdharma – Vijay Nadda

इससे पूर्व हरियाणा पुलिस के पूर्व महानिरीक्षक और इस विचार गोष्ठी के अध्यक्ष डा. आर.पी.सिंह (आई.पी.एस.) ने विद्या भारती की भूरि भूरि प्रंशसा करते हुए कहा – विद्या भारती एक अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान है जिसके विद्या मंदिरों में छात्रों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ देशभक्ति के संस्कार भी दिए जाते हैं।

‘कास्ट व क्लास लेस समाज’ के निर्माण पर बल

विद्या भारती के छात्र जीवन के विविध क्षेत्रों में सफलता के झंडे फहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन विद्या मंदिरों में सभी मत संप्रदायों के छात्र समान रूप से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। डा. आर.पी.सिंह ने बहुत स्पष्ट रूप से बताया कि ‘श्री गुरुवाणी’ में पर्यावरण संरक्षण और ‘कास्ट व क्लास लेस समाज’ के निर्माण पर बल दिया गया है। हम सबको भी ऐसे ही समाज की रचना करनी है।

Jalandhar News: Fulfilling civic duties is today's Yugdharma - Vijay Nadda
Jalandhar News: Fulfilling civic duties is today’s Yugdharma – Vijay Nadda

विद्या धाम के खचाखच भरे डा.भीमराव अंबेडकर सभागार की इस विचार गोष्ठी का आरंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। डा.अखिलेश्वर सिंह अरोड़ा ने सरस्वती वंदना मधुर स्वर में प्रस्तुत की। विनोद फकीरा और कुमारी आरती ने देशभक्ति के गीत पेश किए।

Jalandhar News: Fulfilling civic duties is today's Yugdharma - Vijay Nadda
Jalandhar News: Fulfilling civic duties is today’s Yugdharma – Vijay Nadda

मंच संचालन एडवोकेट मोहित भारद्वाज ने किया

मंच संचालन एडवोकेट मोहित भारद्वाज ने किया जबकि अतिथियों का परिचय पी.टी.यू. की डिप्टी रजिस्ट्रार डा. नित्या करवाया। सबसे अंत संपर्क विभाग प्रमुख सुखदेव वशिष्ठ ने संपर्क विभाग का वृत्त प्रस्तुत किया और सुरेंद्र कुमार ने आए हुए विद्वानों को धन्यवाद कहा। इस गोष्ठी में विशेष अतिथि दिल्ली के अशोक पाल के साथ साथ जलंधर से राजेंद्र कुमार, ठाकुर विजय, सोमेश लूथरा, डा.राहुल और अनेक गणमान्य विद्वान उपस्थित रहे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: मोहिंदर भगत द्वारा राज्य की फलों और सब्ज़ियों को अन्य देशों में निर्यात करने की दिशा मे... Punjab News: पंजाब निवेशकों के लिए सहूलियतें और अनुकूल माहौल बनाने के निर्देश Punjab News: पंजाब राज्य सहकारी बैंक का महिला सशक्तिकरण की ओर अनूठा कदम Punjab News: खनन मंत्री गोयल ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, कहा- राज्य की लूट... Punjab News: डा. रवजोत सिंह ने सफाई सेवकों और सीवर कर्मियों की यूनियन के साथ की बैठक Punjab News: 15 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में SDO और कृषि सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज Punjab News: ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने वाले पांच वेटरनरी अधिकारी नौकरी से बर्खास्त Punjab News: महिला कमिशन ने घरेलू हिंसा और शारीरिक शोषण के बारे में विद्यार्थियों को किया जागरूक Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी स्कूल शाखाओं ने दिखाई भिन्न भिन्न प्रदर्शनियां Punjab News: राज्य के विकास और कल्याणकारी कार्यों के लिए महापुरुषों और शहीदों के आदर्शों पर चलने का ...