डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: एक तरफ जहां नगर निगम (Municipal Corporation) के अफसर इंडस्ट्री एरिया में स्थित डाइंग यूनिटों द्वारा पानी को पी.पी.सी.बी के मापदंडों के मुताबिक साफ करने का दावा करने के बावजूद सीवरेज में डिस्चार्ज रोकने के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
वहीं, इन अफसरों को रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रहे डाइंग यूनिटों की खबर नही है। इससे जुड़ा मामला चंद्र नगर व सिविल सिटी के नजदीक सामने आया है, जिस डाइंग यूनिट द्वारा केमिकल युक्त को सीवरेज के साथ खुले में छोडा जा रहा है।
निगम अफसरों की नींद खुली
इस संबंध में इलाके के लोगों द्वारा वीडियो बनाकर भेजी गई तो नगर निगम अफसरों की नींद खुली। जिसके तहत जोन डी की एस डी ओ द्वारा इस डाइंग यूनिट को बंद करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
इस दौरान खुलासा हुआ है कि इस डाइंग यूनिट द्वारा नगर निगम की लाइन के साथ भी अवैध रूप से कनेक्शन जोडा गया है, जिसे लेकर भी कार्रवाई करने की बात ओ एंड एम सेल के अफसरों ने कही है।