डेली संवाद, लखनऊ। Transfers Posting News: सरकार ने IPS अफसरों का तबादला किया है। योगी सरकार (Yogi Government) ने हापुड़ के SP अभिषेक वर्मा को हटा दिया गया है। उनको वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
उनकी जगह गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त ज्ञानंजय सिंह को SP बनाया गया है। वहीं लखनऊ में भ्रष्टाचार निवारण संगठन में तैनात SP राजेश कुमार द्वितीय को गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त (DCP) बनाया गया है।
10 IPS का हुआ ट्रांसफर
इससे पहले 10 IPS अफसरों का तबादला किया गया था। इनमें 6 जिलों एटा, शामली, बिजनौर, जालौन, हरदोई और गाजीपुर के कप्तान बदले गए। जालौन एसपी ईराज राजा को गाजीपुर का नया एसपी बनाया है। ईराज राजा 2017 बैच के आईपीएस हैं। तेजतर्रार अफसरों में इनकी गिनती होती है।
गौतम को एसपी शामली बनाया
2015 बैच के आईपीएस शामली एसपी अभिषेक को बिजनौर का नया कप्तान बनाया है। बिजनौर SP नीरज कुमार जादौन को हरदोई का जिम्मा दिया है। रामसेवक गौतम को एसपी शामली बनाया है।
श्याम नारायण सिंह को एटा का एसपी बनाया है। डॉ. दुर्गेंश कुमार को जालौन का नया एसपी बनाया है। IPS अफसरों के ट्रांसफर के 1 घंटे बाद 11 PPS अफसरों का तबादला हुआ है। अर्चना सिंह को जालौन का DSP बनाया गया।