डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के जालंधर में कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जालंधर में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। शनिवार को 342 लोग कोरोना वायरस से ग्रसित पाए गए तथा कोरोना वायरस से 5 लोगों ने दम तोड़ दिया था। पिछले पांच दिन में ही 62 लोगों की जान चली गई है, जो अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले तीन दिनों में एक हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आए हैं। कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़े हैं। इस दौरान पांच सौ के करीब पहुंच रही है। इससे पहले कोरोना का ये हालात सितंबर में दिखा था लेकिन मार्च में दोबारा से पीक पर पहुंच गया।
जालंधर में इससे पहले 26 मार्च को एक दिन में सबसे ज्यादा केस 494 केस आए। यह आंकड़ा भयावह है और बताता है कि कोरोना कितने खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है और हमारी लापरवाही अब तक किए सभी प्रयासों पर कैसे भारी पड़ रही है। फिल्लौर व आसपास के इलाके में कोरोना के मरीजों की रफ्तार थम नहीं रही।
भाजपा की महिला सांसद के चेहरे पर फेंका गया जहरीला रंग, देखें VIDEO
https://youtu.be/DpAm1Neiqpc







