Big News: नाइट कर्फ्यू में डिप्टी मेयर के घर मना जश्न, डांस करने वाली महिला समेत 200 लोगों पर FIR

Daily Samvad
2 Min Read

fir police

पटना। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेहद तेज है। बिहार में लगातार कोरोना के नए मरीज बढ़ रहे हैं और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में भी भारी इजाफा हो रहा है, जिन्हें रोकने के लिए नीतीश सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। लेकिन शनिवार को वायरल एक वीडियो में लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला इस गाइडलाइन का उल्लंघन करते दिख रहे हैं। उनके घर भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने जमकर ठुमके लगाए। इस मामले में पूर्व विधायक, भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री अक्षरा सिंह समेत 200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि पूर्व बाहुबली विधायक मुन्ना शुक्ला के भाई मानमर्दन शुक्ला मुजफ्फरपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर हैं। मानमर्दन के बेटे के जनेऊ उपनयन के उपलक्ष्य में आयोजन किया गया। बताया गया कि इसके लिए मुन्ना शुक्ला ने अपने पैतृक आवास लालगंज में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कराया था।

शुक्रवार शाम में नाच-गाने और पार्टी का आयोजन हुआ था। इस मौके पर भोजपुरी की सुपरस्टार कही जाने वाली अक्षरा सिंह को बुलाया गया था, इस दौरान रात भर पार्टी चली और जमकर नाच-गाना हुआ खूब ठुमके लगाए गए, इसमें खुद मुन्ना शुक्ला और उनकी पत्नी से लेकर कई लोगों ने जमकर नाच गाना किया।

इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के कोरोना गाइडलाइंस की ऐसी की तैसी होती रही।  बताया जा रहा कि उनके सरकारी गनर भी उत्साह में आकर डांस करते हुए कार्बाइन से हर्ष फायरिंग करते देखे गए। खाकी वर्दी पहने बिहार पुलिस का ये जवान नाच-गाने के बीच सरकारी गन से फायरिंग करता दिखा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *