डेली संवाद, जालंधर
कोविड संकट में परेशनी झेल रहे पंजाब रेवेन्यू आफीसर्स एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के राजस्व विभाग के अधिकारियों ने फैसला किया है कि 3 मई से राज्य में कोरोना को छोड़कर अन्य किसी तरह का कोई काम नहीं करेंगे।
पंजाब रेवेन्यू आफीसर्स एसोसिएशन के प्रधान तहसीलदार गुरदेव सिंह धाम ने कहा है कि पिछले कई महीनों से राजस्व विभाग के अफसर कोविड संकट में काम कर रहे हैं। बावजूद इसके पिछले दिनों बरनाला पुलिस ने विभाग के अधिकारियों के साथ बदसलूकी की। जिससे फैसला लिया गया है कि 3 मई से कामकाज बंद कर देंगे।
उन्होंने कहा कि कोविड संकट को देखते हुए एसोसिएशन के सदस्यों ने फैसला लिया है कि कोविड से जुड़े काम किए जाएंगे, लेकिन तहसीलों में रजिस्ट्री समेत अन्य काम नहीं किए जाएंगे। इसे लेकर सरकार को सूचित किया गया है।
पढ़ें राजस्व विभाग के अधिकारियों की मांगें










