Big News : कोरोना पीड़ित IAS अफसर की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Daily Samvad
2 Min Read

corona positive

गाजियाबाद। यूपी में कोरोना जमकर कहर बरपा रहा है। पूरे प्रदेश में 24 घंटे में 30 हजार से ज्यादा नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं 303 संक्रमितों की कोरोना से मौत हो गई। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज के अलावा गाजियाबाद में भी कोरोना चरम सीमा पर है। गाजियाबाद में 24 घंटे के अंदर 1204 नए मामलों की पुष्टि की गई है। वहीं 20 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। कोरोना पॉजिटिव डीएम की भी शनिवार को हालत बिगड़ गई।

गाजियाबाद में कोरोना से मरने वालों में अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है। गाजियाबाद में अब तक 6908 संक्रमितों की संख्या पहुंच गई। वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की तबीयत भी बिगड़ गई है। उन्हें कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डीएम पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए

डीएम पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद वह कई दिनों से घर पर ही आइसोलेट थे। शनिवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई इसके बाद अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया। दूसरी ओर नोएडा में कोरोना संक्रमतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

शनिवार को नोएडा में 13 संक्रमितों की मौत हो गई। जबकि 1470 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। राहत भरी खबर यह भी है कि कोरोना से करीब 1712 लोग ठीक होकर अपने घर भी वापस गए हैं। एक्टिव केस की बात करें तो नोएडा में इस समय करीब 8000 से कम सक्रिय मरीजों की संख्या हो गई है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *