पंजाब : पुलिस ने पकड़ा 1,18,400 किलो लाहन, 390 लीटर अवैध शराब, चल रही थीं 8 शराब की भट्टियां

Daily Samvad
3 Min Read

punjab police

डेली संवाद, अमृतसर
शराब के तस्करों के विरुद्ध शून्य सहिष्णुता अपनाते हुए अमृतसर पुलिस ( ग्रामीण) ने शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को यहाँ लोपोके के गाँव बोपाराए खुर्द में छापेमारी के दौरान एक और अवैध शराब निर्माण यूनिट का पर्दाफाश किया है। गिरफ़्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान सरवन सिंह, अंग्रेज सिंह, संजय, अवतार सिंह और रेशम सिंह सभी निवासी गाँव बोपाराए खुर्द, लोपोके के तौर पर हुई है। पुलिस ने मौके से 1,18,400 किलो लाहन, 390 लीटर अवैध शराब, आठ शराब की चालू भट्टियाँ, 94 ड्रम (प्रत्येक 50 लीटर का), चार गैस सिलेंडर और 20 तिरपालें भी कब्ज़े में ली हैं।

ज़िक्रयोग्य है कि पिछले दो महीनों के दौरान अमृतसर ग्रामीण पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण यूनिट के विरुद्ध की यह 7वीं कार्यवाही है, जिसके निष्कर्ष के तौर पर लगभग 38 शराब तस्करों को गिरफ़्तार किया गया जा चुका है। पुलिस ने 1 मार्च से चलाए इन सात ऑपरेशनों के अंतर्गत 7,54,100 किलो लाहन, 4061.25 लीटर अवैध शराब, 57 शराब की चालू भट्टियाँ, 1830 किलो गुड़, 297 ड्रम, 78 तिरपालें, 43 गैस सिलेंडर, चार पानी की टंकियां, 62 कैन और छह मोटरसाईकल बरामद किये हैं।

अवैध शराब निर्माण ईकाईयों के जल्द ही ढूँढे जाने की उम्मीद

एस.एस.पी दाहिया ने बताया कि पुलिस द्वारा अब तक अवैध शराब की ईकाईयों के उत्पादन और सप्लाई चेन की भौगोलिक निशानदेही शुरू कर दी है और इसके अलावा पुलिस अब इन दोषी व्यक्तियों द्वारा अवैध शराब के कारोबार से बनाईं गई सम्पत्तियों की छान-बीन भी कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगता है कि दोषी व्यक्तियों द्वारा एक सभ्यक और अर्ध-मशीनीकृत ढंग के साथ अवैध शराब का उत्पादन किया जाता था जोकि गाँव के अंदर से गुड़ जैसे कच्चे माल की उपलब्धता पर आधारित थी और गाँव के बाहरी क्षेत्रों से दूसरे स्थानों तक सप्लाई की जाती थी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस इस मामले की विभिन्न पक्षों से जांच कर रही है और एसीं अन्य अवैध शराब निर्माण ईकाईयों के जल्द ही ढूँढे जाने की उम्मीद है।

डीसी साहब, कर्फ्यू में ये क्या हो रहा है, देखें Video

https://youtu.be/iTDmsHOCs7A















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *