बीबीएमबी ऑक्सीजन प्लांट का दोबारा शुरू होना सभी की सांझी मेहनत का परिणाम: सांसद तिवारी

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, रोपड़
श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने बीबीएमबी नंगल वर्कशॉप द्वारा करीब 11 सालों के बाद एक बार फिर से अपना ऑक्सीजन प्लांट चलाए जाने को लेकर खुशी जाहिर की है। जिन्होंने इसके लिए सभी को बधाई दी है, जो सभी कीसांझी मेहनत का परिणाम है।

यहां जारी एक बयान में सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट को दोबारा से शुरू करवाने में हर एक व्यक्ति ने अपने स्तर पर योगदान डाला है। तिवारी ने खुलासा किया कि उन्होंने पंजाब विधानसभा के स्पीकर और श्री आनंदपुर साहिब से विधायक राणा केपी सिंह के साथ केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरपी सिंह के साथ बात की थी और इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया था।

इसी तरह उन्होंने बीबीएमबी के चेयरमैन से भी संपर्क किया। जिसके बाद बीबीएमबी के चेयरमैन द्वारा भी अपने स्तर पर विभाग के कर्मचारियों को इस ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने में लगाया गया। डिप्टी कमिश्नर सोनाली गिरी द्वारा कुछ इंजीनियर कोलकाता से बुलाए गए और प्रशासन व बिजली विभाग के सहयोग से यह ऑक्सीजन प्लाट दोबारा से शुरू हो सका है। उन्होंने कहा कि इससे ना सिर्फ रोपड़ जिले, बल्कि आसपास के इलाके के लोगों को भी फायदा मिलेगा और यह ऑक्सीजन प्लाट अभी 50 सिलेंडर प्रतिदिन उत्पादन करेगा।

नवजोत सिद्धू ने कैप्टन को ललकारा, काला झंडा फहरा कर दी बड़ी चुनौती, देखें VIDEO

https://youtu.be/shj8_LS8zBI











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *