डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) ने आतंकी लखबीर सिंह लांडा (Terrorist Lakhbir Landa) के एक गुर्गे को काबू किया है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
आरोपी की पहचान बलजीत सिंह उर्फ राणा भाई निवासी मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। वह गिरोह के मेंबरों को हथियार मुहैया करवाता था। एनआईए मामले की जांच कर रही है।
आतंकी गतिविधियों में प्रयोग करते थे हथियार
एनआईए की जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी पंजाब में गिरोह के सदस्यों को हथियार मुहैया करवाता था। आरोपी इन हथियारों का प्रयोग व्यापारियों, और अन्य लोगों से जबरन वसूली सहित आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए करते थे।
इससे पहले एनआईए ने साल 2023 में दर्ज केस में एक आरोपी गुरप्रीत सिंह गोपी को गिरफ्तार किया था। उसकी पहचान लांडा के सहयोगी और एक अन्य खालिस्तानी आतंकी सतनाम सिंह सत्ता के रूप् में हुई थी।