डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर में मिलाप चौक के पास कल यानी गुरुवार को देर शाम पुलिस ने सीबीआई (CBI) का फर्जी कर्मचारी बनकर घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
जिससे पुलिस ने सीबीआई का फर्जी आईडी कार्ड (Fake CBI Card) भी बरामद किया है। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मिलाप चौक के पास स्थित एक मोबाइल शॉप पर उक्त आरोपी अपना फोन ठीक करवाने के लिए गया था।
महिला कर्मचारी के साथ छेड़खानी
इस दौरान उक्त व्यक्ति ने दुकान के अंदर बैठी एक महिला कर्मचारी के साथ छेड़खानी कर दी। जब मालिक ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया।
मामला इतने में नहीं रुका, आरोपी ने एक वॉकी टॉकी और अपना फर्जी सीबीआई का कार्ड निकालकर आगे रख दिया। जिस पर मनजसप्रीत सिंह निवासी लाखन का पड्डा, कपूरथला के तौर पर उक्त व्यक्ति की पहचान लिखी हुई थी।
दुकानदार को उक्त व्यक्ति पर शक हुआ तो मौके पर थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस को बुला लिया गया। पुलिस ने मौके से उक्त व्यक्ति को हिरासत में लिया था।
कार्ड पर स्पेशल ऑफिसर रैंक लिखा हुआ था
आरोपी का कार्ड मनजसप्रीत सिंह के नाम से था, जिस पर उसका रैंक स्पेशल ऑफिसर के तौर पर लिखा हुआ था। जिसका एजेंट कोर्ट 21297/5495 लिखा गया था। उक्त कार्ड पर जारी कर्ता का नाम स्टैंप और साइन भी थे।
जारी कर्ता का नाम कार्ड पर जीके वर्मा के तौर पर लिखा था। कार्ड पर लगी फोटो में उक्त व्यक्ति की बाल कटे हुए थे और जब उसे हिरासत में लिया गया, तब उसने पगड़ी पहनी हुई थी।
SHO बोले- मामले की जांच कर रहे हैं
थाना डिवीजन नंबर-4 के एसएचओ हरदेव सिंह ने बातचीत में कहा- उक्त व्यक्ति को हिरासत में जरूर लिया गया था। मगर फिलहाल मामले में जांच की जा रही है। क्योंकि इसमें केंद्रीय एजेंसी नाम है।
ऐसे में जांच के बाद कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल गलती किसकी है, इस जांच के बाद ही पता चल पाएगा। मामले के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया था।