Bad Newz: बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ‘बैड न्यूज’ हिट या फ्लॉप? जाने; देखें Trailer

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Bad Newz: बारिश के महीने में सिनेमाघरों में फिल्मों की बरसात हो रही है। पिछले हफ्ते थिएटर्स में ‘इंडियन 2’ (Indian 2) और ‘सरफिरा’ (Sarfira) रिलीज हुई थी और आज ‘बैड न्यूज’ (Bad Newz) ने दस्तक दे दी है।

यह भी पढ़ें: क्या कनाडा में पढ़ाई करना है PR कि गारंटी? जानिए क्या कहती है सरकार

‘कल्कि 2898 एडी’ को छोड़ बाकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल थोड़ा फीका रहा, चलिए जानते हैं कि ‘बैड न्यूज’ का ओपनिंग डे पर क्या हाल रहा है।

आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बैड न्यूज’ एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें विक्की कौशल (Vicky Kaushal), तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) और एमी विर्क (Ammy Virk) की तिकड़ी दिखाई दे रही है। 19 जुलाई को थिएटर्स में आई फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है।

रोम-कॉम के लिए था खूब बज

करण जौहर निर्मित ‘बैड न्यूज’ को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है। हॉरर, एक्शन थ्रिलर और बायोपिक के बाद लोगों को इंतजार रोम-कॉम फिल्म ‘बैड न्यूज’ का था।

ट्रेलर और रोमांटिक गानों से विक्की और तृप्ति चर्चा में थे। अब आखिरकार फिल्म का पहले दिन का अनुमानित बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है।

‘बैड न्यूज’ ने पहले दिन कितना कमाया?

सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘बैड न्यूज’ ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 5.44 करोड़ (खबर लिखे जाने तक) का अनुमानित बिजनेस किया है।

ये शुरुआती आंकड़े हैं। कमाई में इजाफा भी होने की उम्मीद है। हालांकि, डेली संवाद इस आंकड़े की आधिकारिक पुष्टि नहीं करते हैं।

क्या है ‘बैड न्यूज’ की कहानी?

इशिता मोइत्रा और तरुण डुडेजा की लिखी ‘बैड न्यूज’ साल 2019 में आई फिल्म ‘गुड न्यूज’ फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी है।

इस मूवी में सलोनी बग्गा (तृप्ति डिमरी) एक नहीं जुड़वां बच्चों के साथ प्रेग्नेंट है और दिलचस्प बात यह है कि इन बच्चों के एक नहीं बल्कि दो पिता (विक्की और एमी) हैं। अब वह दोनों में से किसे अपने बच्चे के पिता के रूप में चुनेगी, कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमेगी।

कुल्हड़ पिज्जा कपल्स की नई VIDEO आई सामने, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *