लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अवैध शराब के बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगाने में नाकाम आबकारी आयुक्त 2004 बैच के आइएएस अफसर रिग्जियान सैमिफल को हटा दिया गया है। आबकारी आयुक्त के पद से हटाए गए सैमफिल को प्रतीक्षा सूची में डाला गया है। उनके स्थान पर उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन एवं पारेषण निगम के प्रबंध निदेशक सेंथिल पांडियन सी. को आबकारी आयुक्त बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को सात आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें आबकारी आयुक्त के पद पर बीते महीने तैनाती पाने वाले रिग्जियान सैमफिल भी हैं। केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति से वापस आने पर सैमफिल को अलीगढ़ शराब कांड के बाद हटाए गए पी. गुरुप्रसाद के स्थान पर आबकारी आयुक्त के पद पर तैनात किया गया था। फिलहाल उनको प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। सैमफिल के स्थान पर उनके ही बैच के आइएएस अफसर सैंथिल पांडियन को आबकारी आयुक्त के पद पर तैनाती मिली है।
अनामिका सिंह को सचिव बेसिक शिक्षा का पद सौंपा गया
अलीगढ़ में हुए जहरीली शराब कांड के बाद मई में आबकारी आयुक्त के पद से हटाकर प्रतीक्षारत किये गए पी. गुरुप्रसाद को उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन एवं पारेषण निगम का प्रबंध निदेशक तैनात किया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटकर पोस्टिंग का इंतजार कर रहीं 2004 बैच की आइएएस अधिकारी अनामिका सिंह को सचिव बेसिक शिक्षा का पद सौंपा गया है। अभी तक सचिव बेसिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सचिव राजस्व व राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद के पास था। कर्नाटक में अंतर राज्य प्रतिनियुक्ति से वापस लौटकर तैनाती का इंतजार कर रहीं चैत्रा वी. को मेरठ मंडल का अपर आयुक्त बनाया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक के पद से निलंबित किए गए 2008 बैच के अफसर सरोज प्रसाद बहाली के बाद कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के पद पर भेजे गए हैं। वह पहले वाराणसी में तैनात थे। प्रतीक्षा सूची में चल रहे 2006 बैच के अफसर शाहिद मंजार अब्बास रिजवी को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के पद पर तैनात किया गया है।







