BIG BREAKING: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में इंट्री के लिए फुल वैक्सीसनेशन या नेगेटिव RTPCR जरूरी…जानिए नई गाइडलाइंस

Daily Samvad
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

captain amrinder singh

डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना खतरे के बीच राज्य में प्रवेश के लिए नई गाइडलाइंस का ऐलान किया है। राज्य सरकार ने कहा है, ‘सोमवार से दूसरे राज्यों से जो भी पंजाब में प्रवेश करेगा उसके लिए कोरोना की दोनों डोज लगने का सर्टिफिकेट या नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश और जम्मू से आने वालों की सख्त निगरानी की जाएगी, क्योंकि वहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़ रही है।’

इससे पहले महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार ने इस संबंध में ऐलान किया था। इसके तहत यात्रियों को महाराष्ट्र में एंट्री से पहले वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी रहेगा। अगर कोई यात्री इन मापदंडों पर खरा नहीं उतरता है तो उन्हें कोरोना की नेगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी। वो रिपोर्ट भी 72 घंटे पुरानी होनी चाहिए।

कोरोना का सबसे ज्यादा कहर झेल चुका महाराष्ट्र में तीसरी लहर की आशंका को लेकर सख्ती बरती जा रही है। उद्धव सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए राज्य में आ रहे लोगों के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लेना अनिवार्य कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया है कि अगर किसी ने वैक्सीन भी नहीं लगवाई है और उनके पास नेगेटिव रिपोर्ट भी नहीं है तो उन्हें 14 दिन के क्वारंटीन से गुजरना पड़ेगा। महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में सरकार किसी भी तरह की लापरवाही का जोखिम उठाने के मूड में नहीं है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *