MLA परगट सिंह ने पंजाब प्रभारी हरीश रावत पर दागे सवाल, कहा – फैसला लेने का रावत को अधिकार नहीं

Daily Samvad
2 Min Read

जालंधर/चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में कलह जारी है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले नवजोत सिद्धू के मित्र विधायक परगट सिंह ने अब पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत पर कई सवाल दागे हैं। परगट सिंह ने साफ कहा है कि हरीश रावत को फैसला लेने का कोई अधिकार नहीं है।

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh Sidhu) के करीबी एवं पंजाब कांग्रेस के महासचिव व जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह ने हरीश रावत के खिलाफ बयानबाजी की है। परगट सिंह (Pargat Singh) ने सवाल दागते हुए कहा कि हरीश रावत को पंजाब में 2022 के विधानसभा चुनाव कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कराए जाने संबंधी बोलने का अधिकार आखिर किसने दिया है।

परगट सिंह ने कहा कि उन्हें तो यह पता है कि खड़गे कमेटी, जिसके समक्ष वह खुद भी पेश हुए थे, ने यह फैसला लिया था कि चुनाव संबंधी कोई भी घोषणा करने का अधिकार मात्र सोनिया गांधी के ही पास है। यह तो अब हरीश रावत को ही बताना चाहिए कि उन्हें पंजाब में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा करने का अधिकार आखिरकार किसने दे दिया है।

परगट सिंह ने कहा कि हरीश रावत की उक्त घोषणा का असर पंजाब के वोटरों के ऊपर सीधे तौर पर हुआ है। परगट सिंह ने एक बार फिर से नवजोत सिंह सिद्धू का पक्ष लेते हुए कहा कि बीते दिनों सिद्धू की तरफ से जो बातें कही गई हैं, वह संभवत: हरीश रावत को लेकर ही हैं। नवजोत सिद्धू की बात सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) अथवा पार्टी नेतृत्व को लेकर नहीं थी।

इस VIDEO के बाद किसानों के सिर फोड़े गए, देखें SDM का VIRAL वीडियो

https://youtu.be/ZMQUJsMikGA















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *