डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के खांबड़ा के युवक की हत्या कर दी गई। उसकी डेडबाडी धर्मपुरा में मंगलवार दोपहर बाद संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क के किनारे खून से लथपथ मिली है। मृतक की पहचान हंसराज काकू पुत्र बिल्ला निवासी खांबड़ा के रूप में हुई है जिसकी उम्र 32 साल के आसपास बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक मृतक हंसराज सोफा बनाने का काम करता था और मंगलवार सुबह अपने किसी दोस्त के साथ घर से बाहर निकला था जिसके कुछ देर बाद उसका शव धर्मपुरा प्राथमिक स्कूल के पास सुनसान इलाके में मिला। वहीं मृतक के परिजन मामले में हत्या की आशंका जताई रहे हैं।
मृतक के दाहिने कान के पीछे एक जख्म का निशान है जिसके चलते परिजन युवक की गोली मारकर हत्या करने की आशंका जता रहे हैं। वहीं अब तक इस बात का भी पता नहीं चल सका है कि युवक घर से किसके साथ निकला था। मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी मेजर सिंह ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Navjot Sidhu का Captain Amarinder Singh पर हमला
https://youtu.be/-C_noX973Zk







