जालंधर की खतरनाक हसीना: हुस्न के जाल में फंसाकर ‘बबली’ पहले प्यार का इजहार करती है, फिर VIDEO बनाकर ब्लैकमेल, विजीलैंस के हत्थे चढ़ी बबली

Daily Samvad
3 Min Read

girls hostel

डेली संवाद, जालंधर
जालंधर की खतरनाक हसीना ने कईयों को लूटा है। कईयों को ब्लेकमेल किया है। अब जाकर विजीलैंस और पुलिस के हत्थे ये खतरनाक हसीना चढ़ी है। इस खतरनाक हसीना ने पंजाब पुलिस का फर्जी अफसर और हवलदार भी काम करता था। ये तीन लोग, जालंधर समेत कई शहरों में लोगों को ब्लैकमेल कर चुके हैं।

विजीलेंस के हत्थे चढ़ा ये गिरोह पहले लोगों को फांसता था, फिर फंसाता था। विजिलेंस ब्यूरो के SSP के मुताबिक अमृतसर का रहने वाले एक व्यक्ति की पहचान कपूरथला के वडाला कलां की बबली से हो गई। बबली ने उसे अपने घर बुलाया और रात में रोक लिया। सुबह दो पुलिस वाले आए और गलत काम करने को लेकर रौब डाला, कहा पुलिस थाने चलो।

ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया

जो पुलिस वाले आए थे, वह अपने को थाना सिटी कपूरथला का सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) लखबीर सिंह बता रहे थे। उक्त सब इंस्पैक्टर ने व्यक्ति को मारापीट और वीडियो बना ली। बाद में ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बबली के गिरोह ने उक्त व्यक्ति से 4 लाख रुपए मांगे। उस वक्त उसके पास पैसे नहीं थे, लेकिन बाद में पैसे देने की बात हुई।

उक्त व्यक्ति ने विजीलैंस से शिकायत की तो विजीलैंस की टीम सक्रिय हो गई। विजीलैंस ने ट्रैप लगाया और आज बबली गिरोह हत्थे चढ़ गया। विजीलैंस के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि खुद को ASI लखबीर सिंह बताने वाले का असली नाम ज्योति है। उसका साथी जो हवलदार बनता था, गुरदीप सिंह है। यह दोनों ही पुलिस विभाग में नहीं है। आरोपी पुलिस के वेश में लोगों को डरा-धमकाकर वसूली करते हैं।

बबली का असली नाम कमलजीत कौर है

जबकि बबली का असली नाम कमलजीत कौर उर्फ बबली है। बबली लोगों को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर घर बुलाती है। पीछे से दोनों पुलिस वाले बनकर रेड कर देते हैं। उनकी वीडियो बनाकर उसे वायरल करने व केस दर्ज करने की धमकी देकर वसूली करते हैं। विजिलेंस ने जब आरोपी ज्योति के घर की तलाशी ली तो वहां से ASI वर्दी भी बरामद हुई। इस मामले में कमलजीत कौर उर्फ बबली को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *