पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, कांग्रेस व आप ने जारी किया है व्हिप, अकाली दल ने किया प्रदर्शन

Daily Samvad
1 Min Read

punjab

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो गया ह‍ै। हंगामे के कारण सदन की कार्रवाई 11 बजे तक स्थगित करना पड़ा। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकाें को व्हिप जारी किया है। सदन में कैप्‍टन अमरिंदर सिंह कैबिनेट के बागी मत्रियों पर खास निगाहें हैं।

सदन की कार्यवाही शुरू होेने के बाद सबसे पहले पिछले दिनों दिवंगत हुए राजनेताओं और हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह विशेष सत्र गुुरु श्री तेग बहादुर जी के 400 साला प्रकाशोत्‍सव को समर्पित है।

सदन में पूर्व सांसद रघुनंदन लाल भाटिया, पूर्व मंत्री गुरनाम सिंह, पूर्व मंत्री गुलजार सिंह, पर्व मंत्री सुरजीत कौर कालक्ट, पूर्व मंत्री चौधरी राधा कृष्ण,इंद्रजीत जीरा, पूर्व संसदीय सचिव जगदीश साहनी,विधायक सुखदर्शन सिंह मराहड़ ,पूर्व विधायक जुगराज सिंह गिल को श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान शोक प्रस्‍ताव में खेलमंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने क्रिकेटर यशपाल शर्मा, मिल्‍खा सिंह और निर्मल मिल्खा सिंह के नाम भी शामिल कराए। इसके अलावा सिपाही प्रभजीत सिंह, काला सिंह, गुरदेव कौर, रंजीत सिंह ,सुलखन सिंह, को श्रद्धांजलि दी गई। प्रसिद्ध एथलीट मिल्खा सिंह, मान कौर, पूर्व सचिव वाईएस रतड़ा, पूर्व डीजीपी इजहार आलम , शशपाल मल्होत्रा, मोहिंदर कौर, कुलदीप सिंह को भी श्रद्धांजलि दी गई।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *