डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब सरकार ने स्थानीय निकाय विभाग के क्लर्क, जूनियर सहायकों को वरिष्ठता के आधार पर बतौर इंस्पैक्टर और सीनियर सहायक के पदों पर पदोन्नित दी है।
पंजाब सरकार वे जालंधर, लुधियाना और अमृतसर समेत कई नगर निगमों के क्लर्कों और सहायकों को प्रमोशन दी है। इसमें 29 क्लर्क शामिल हैं।
पढ़ें प्रमोशन लेटर








