डेली संवाद, जालंधर
पंजाबी सिंगर गुरदास मान की जमानत को लेकर आज जालंधर के सैशन कोर्ट में बहस हुई। बहस के दौरान सिख संगत की तरफ से पेश हुए वकील परमिंदर सिंह ढीगरा ने माननीय जज से आग्रह किया कि अगर गुरदास मान बाहर रहा तो पंजाब के हालत बिगड़ सकते हैं, क्योंकि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से सिख संगत नाराज है, इसलिए गुरदास मान को तत्काल जेल भेजा जाए। हालांकि माननीय जज जमानत पर कल फिर से सुनवाई करेंगे।
सिख संगत के वकील परमिंदर सिंह ढीगरा ने बताया कि कोर्ट में गुरदास मान के वकील ने माना है कि गुरदास मान से गलती हो गई है, उसके लिए उन्होंने कान पकड़ कर हाथ जोड़कर माफी भी मांग ली है। इस पर सिख संगत के वकील परमिंदर सिंह ढींगरा ने कहा कि कानूनी रूप से इसकी कोई माफी नहीं होती। उन्होंने माननीय जज से अपील की कि गुरदास मान को अग्रिम जमानत न दी जाए, नहीं तो पंजाब के हालात बिगड़ सकते हैं।
बता दें कि नकोदर में डेरा बाबा मुराद शाह में साईं लाडी शाह को तीसरे गुरु श्री गुरु अमरदास जी का वंशज बता दिया था। इसके बाद नाराज सिख संगतों ने गुरदास मान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए नेशनल हाईवे जाम कर दिया था। इस पर पुलिस ने गुरदास मान के खिलाफ एफआईआर दर्ज तो कर लिया, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। गुरदास मान ने अग्रिम जमानत के लिए सैशन कोर्ट में अपील की थी, जिस पर अब कल सुनवाई होगी।







