भाजपा का चुनावी शंघनाद: पांच राज्यों में चुनाव प्रभारी तैनात किए, पंजाब में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, यूपी का धमेंद्र प्रधान को जिम्मा

Daily Samvad
2 Min Read

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब सहित पांच राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) होने वाले हैं और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी ने बुधवार को पांचों राज्य के प्रभारियों के नामों का ऐलान कर दिया है।

सबसे अहम कहे जा रहे उत्तर प्रदेश का प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) को बनाया गया है. बीजेपी ने यूपी में प्रधान समेत 8 केंद्रीय मंत्रियों की तैनाती की है. इसके अलावा पंजाब की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को मिली है।

बीजेपी ने यूपी में प्रधान को मुख्य प्रभारी बनाया है, जबकि, अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, सरोज पांडेय, शोभा करंदजाले, कैप्टन अभिमनयु, अन्नपूर्णा देवी और विवेक ठाकुर को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. पंजाब में शेखावत अहम जिम्मेदारी संभालेंगे और उनके साथ हरदीप पुरी, मीनाक्षी लेखी, विनोद चावड़ा भी होंगे।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी उत्तराखंड के मुख्य प्रभारी होंगे. लॉकेट चटर्जी और सरदार आरपी सिंह सह-प्रभारी की भूमिका में होंगे. गोवा में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यंत्री देवेंद्र फडणवीस और मणिपुर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव प्रभारी होंगे।

पार्टी ने चुनावी रूप से सबसे अहम उत्तर प्रदेश में क्षेत्रवार छह संगठन प्रभारियों की भी नियुक्ति की है. लोकसभा के सदस्य संजय भाटिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार के विधायक संजीव चौरसिया को बृज क्षेत्र, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सत्या कुमार को अवध क्षेत्र, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता को कानपुर क्षेत्र, राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन को गोरखपुर और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी सुनील ओझा को काशी क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *