अमृतसर। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू बुधवार को निराले अंदाज में दिखे। उन्होंने एक टी स्टाल में बेंच पर बैठकर चाय और कचौरी का आनंद लिया। उनके साथ उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी सहित कांग्रेस के विधायक व अन्य नेता भी थे। इस दौरान सीएम चन्नी का शायराना अंदाज भी दिखा और उन्हाेंने लोगों काे खास अंदाज में बेहतर पंजाब बनाने का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी श्रीराम तीर्थ से माथा टेककर जब निकले तो श्री दुर्ग्याणा तीर्थ जाते हुए वह नवजोत सिंह सिद्धू के कहने पर कूपर रोड स्थित ज्ञानी टी स्टाल में रुक गए। सड़क किनारे लगे स्टूल पर बैठकर उन्होंने सिद्धू ओम प्रकाश सोनी और सुखबिंदर सिंह सुखसरकरिया के साथ चाय, कचौडी और सैंडविच का आनंद लिया।
मुख्यमंत्री ने सड़क किनारे इस तरह चाय पीकर अपने सादेपन का एहसास कराया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उन्हें सीएम बनने पर बधाई दी तो उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, ‘चलते फिरते हुए महताब दिखाएंगे तुम्हें, हमने मिलना कभी यह पंजाब दिखाएंगे तुम्हें।’, इसके बाद उन्होंने कहा, ‘चांद हर छत पर है सूरज है हर आंगन में, नींद से जागो नए ख्याब दिखाएंगे तुम्हें।’सभी नेता लगभग पंद्रह मिनट वहां रुके। अपने पुराना अंदाज में चन्नी ने लोगों को अच्छा पंजाब बनाने का वादा भी किया।
सीएम के इस रूप को लोगों ने खूब पसंद किया। नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम चन्नी को जब चाय का गिलास थमाया तो उन्होंने एक घूंट पिया और फिर कटोरी मंगवा कर चाय उसमें डाल कर पीनी शुरू कर दी। सिद्धू और चन्नी को कचौरी का स्वाद भी खूब पसंद आया।
फुटपाथ पर कटोरी में पी चाय पीने वाली CM, देखें VIDEO
https://youtu.be/O06aNSbUBY4







