डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। यहां एक मर्सिडीज कार के मालिक ने गैराज मालिक से मारपीट और गैराज में तोड़फोड़ की है। आरोप है कि कार मालिक ने मैकेनिक काे बंपर फिट करने को दिया, लेकिन देरी के कारण लड़ाई हो गई। गुस्से में आकर कार मालिक ने गैराज में खड़ीं 4 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए।
जानकारी के मुताबिक सूर्या एनक्लेव अंडरपास में बिट्टू गैराज में यह मामला सामने आया है। गैराज के मालिक बिट्टू ने बताया कि डेढ़ महीने पहले उसे डेरे वाले एक व्यक्ति ने अपनी मर्सिडीज का बंपर रिपेयर करने को दिया था। बाद में उसने कहा कि उसे प्लास्टिक नहीं बल्कि लोहे का बंपर लगवाना है। उसने नया बंपर बनवा दिया और अपने साथी के गैरेज में उसे पेंट करने के लिए दे दिया। डेढ़ महीने में उसे 3 बार फोन किया लेकिन मालिक नहीं आया।
बिट्टू ने कहा कि आज शाम को कार लेकर उक्त व्यक्ति पहुंचा तो उस वक्त वह किसी दूसरी गाड़ी का काम कर रहा था। वह भड़क गया और धमकाने लगा। वह उसकी कार समेत दोस्त के गैरेज पर ले गया। वहां बंपर फिट करवाते हुए भी वो झगड़ता रहा। वहां से वो हाथ जाेड़कर अपनी दुकान पर आ गया। आरोपी वहां आकर फिर उससे झगड़ने लगा।
इसके बाद वह मार्केट चला गया। पीछे से आरोपी ने उसकी दुकान के कर्मचारियों से मारपीट की। वहां खड़ी गाड़ियों का नुकसान कर दिया। बिट्टू ने कहा कि उसका करीब सवा लाख का नुकसान हो गया। उसने पुलिस को पूरे मामले की शिकायत कर दी है। हालांकि इसके बाद भी आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।







