देश भर में कल किसान करेंगे प्रदर्शन, रेल पटरियों पर चलेगा लंगर, रोकेंगे ट्रेन

Daily Samvad
2 Min Read

नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कल यानि सोमवार को देश भर में किसानों द्वारा रेल रोका जाएगा। सोमवार को यदि आप रेल यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो इसे 1 दिन के लिए टाल दें क्योंकि केंद्र सरकार की ओर पारित कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने रेल रोको आंदोलन शुरू करने की घोषणा कर दी है।

किसान रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन कर ट्रेन ट्रैफिक बाधित करेंगे। रेल अंदोलन के चलते लुधियाना, दिल्ली तथा जम्मू की तरफ जाने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी। किसानों ने जालंधर में तीन स्थानों- काला बकरा रेलवे स्टेशन, दकोहा फाटक और धन्नोवाली रोड पर ट्रैक पर धरना देने की योजना बनाई है।

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किसान रेलवे ट्रैक पर धरना देंगे

संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि किसान लगभग एक साल से कृषि सुधार कानून रद करने की मांग व अन्य मुद्दों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। मामले को लेकर सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को रेल रोको आंदोलन की घोषणा की है। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किसान रेलवे ट्रैक पर धरना देंगे और रेल रोकेंगे। दोआबा किसान संघर्ष कमेटी की ओर से काला बकरा रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन कर रेलवे ट्रैक रोका जाएगा।

भारतीय किसान यूनियन (राजेवाल) के जिला प्रधान मनदीप सिंह समरा, मुख्य प्रवक्ता जत्थेदार कश्मीर सिंह जंडियाला तथा जिला यूथ प्रधान अमरजोत सिंह ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान जालंधर के दकोहा फाटक के पास ट्रेनें रोकेंगे। उन्होंने कहा कि तीनों कृषि सुधार बिल रद करने, एमएसपी का अलग कानून बनाने, बिजली एक्ट 2020 और प्रदूषण वाला कानून रद करना उनकी मुख्य मांगें हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *