आई.के.जी पी.टी.यू में ई-वीक का शुभारम्भ, पहले दिन 02 अतिथि वक्ता हुए स्टूडेंट्स के रू-ब -रू। आज इंटरनेट दुनिया की जी.डी.पी ग्रोथ का आधार बन रहा है, नया देखें और एक्सक्लुसिव सोचें: रजिस्ट्रार आई.ए.एस जसप्रीत सिंह
डेली संवाद, जालंधर/कपूरथला
एकाग्रता, चिंतन एवं ध्यान नए आइडियाज के जनक हैं, इस पर काम करें। अपने से जुडी तकनीक की मिसाल को जीवन में ढालें, जैसे देखें कि टेक्नोलॉजी मास्टर एप्पल जैसी कंपनी कभी नहीं रूकती, वो आपको एक के बाद एक नया एप या फंक्शन देती रहती है, यही खासियत है। हमेशा हर विषय में झांकें और नया खोजें।
ये प्रेरणादायक सन्देश सीनियर आई.ए.एस अधिकारी रामेश कुमार गन्ता, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा एवं उद्यौगिक सिखलाई विभाग एवं आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति के हैं। वे सोमवार को यूनिवर्सिटी कैम्पस में शुरू हुए एंटरप्रेन्योर सप्ताह ( ई-वीक) को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
इंटरनेट दुनिया की जी.डी.पी ग्रोथ का आधार बन रहा
समारोह की अध्य्क्षता करते हुए यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार आई.ए.एस अधिकारी जसप्रीत सिंह, जो जालंधर के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर भी हैं, ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज इंटरनेट दुनिया की जी.डी.पी ग्रोथ का आधार बन रहा है, नया देखें और एक्सक्लुसिव सोचें। उन्होने अपनी इंजीनियरिंग की पढाई के दौर का वाकया याद करते हुए बताया कि उनका आईडिया था कि ट्रैफिक लाइट्स (सिग्नल) समय के मुताबिक चलने का इशारा न देकर, गाड़ियों की संख्या के आधार पर अगर सिग्नल दें तो बेहतर होगा।
क्योंकि कई बार एक तरफ गाड़ियों की संख्या (ट्रैफिक) ज्यादा रहता है तो उन्हें भी निकलने को 20 सेकेंड मिलते हैं और अगर दूसरी तरफ ट्रैफिक कम है तो भी ग्रीन सिग्नल खाली सड़क को ही मिलता है! ऐसे में आर.आई.डी.एफ तकनीक के माध्यम से गाडिओं की संख्या आधारित सिग्नल होना चाहिए ताकि ट्रैफिक जाम की सम्भावना कम हो और आज चंडीगढ़ ट्रैफिक इसे फॉलो कर रहा है।
पहले दिन 2 अतिथि वक्ता हुए स्टूडेंट्स से रू-ब -रू
पहले दिन 2 अतिथि वक्ता स्टूडेंट्स से रू-ब -रू हुए। इनमें हरित मोहन, फाउंडर एंड सी.ई.ओ सिग्नीसेण्ट इंडिया एवं अक्षित गोयल, शगुन ग्रुप के मालिक एवं यूनिवर्सिटी के एलुमिनाई हर्षित गोयल ने लाभकारी नवीन व्यापर कैसे शुरू करें विषय पर अपनी बात रखी, जबकि व्यवसायक विकास एवं एंटरप्रेन्योरशिप विषय पर एक इंटरैक्टिव सेशन दिया।
समारोह में स्वागती भाषण यूनिवर्सिटी के कॉरपोरेट रिलेशन्स एंड एलुमिनाई विभाग के डिप्टी डायरेक्टर इंजीनियर नवदीपक संधू ने पढ़ा। इस मौके ई-वीक ब्रोशर भी लांच किया गया। यह सप्ताह मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नेतृत्व में गठित यूनिवर्सिटी इनोवेशन सेल, इंस्टीटूशनल इनोवेशन कौंसिल (आई.आई.सी) एवं ई-सेल की तरफ से मनाया जा रहा है।
इसमें 500 रूपए वेंचर कॉम्पिटेशन एवं बिजनेस प्लान कॉम्पिटेशन भी शामिल है। स्टूडेंट्स में थर्ड ईयर की आकांक्षा, पांचवें सेमेस्टर की हर्षिता एवं तीसरे सेमेस्टर की शुभम कुमारी की प्रस्तुति उम्दा रही। समारोह में यूनिवर्सिटी फैकल्टी एवं स्टूडेंट्स सभी उपस्थित रहे।
अवैध निर्माण पर मेहरबान हैं निगम के अधिकारी, देखें VIDEO
https://youtu.be/hLTXkA2hXNs







