डेली संवाद, जालंधर
पंजाब में पटाखों के चलाने पर लगे बैन को लेकर आज पटाखा विक्रेताओं ने जालंधर में विधायक बावा हैनरी और सुशील रिंकू से मुलाकात की। पटाखा विक्रेताओं ने कहा है कि जब सरकार को पटाखा चलाने पर बैन लगाना था, तो व्पायारियों को मोटी फीस लेकर लाइसेंस क्यों जारी किए गए। अब जब व्यापारियों ने पटाखा खरीद लिया, तो बेचने के समय बैन लगाने का क्या तुक है।
पटाखा विक्रेताओं ने आज अलग-अलग विधायक सुशील रिंकू और बावा हैनरी से मुलाकात की। पटाखा विक्रेताओं ने कहा है कि पटाखा बेचने और भंडारण के लिए नगर निगम ने लाइसेंस जारी किया है, इसके लिए बाकायदा सरकारी खजाने में फीस जमा करवाई गई है। अगर लोग पटाखे चलाएंगे नहीं तो खरीदने क्यों आएंगे।
मुख्यमंत्री बोले पटाखे पर बैन नहीं लगेगा
पटाखा विक्रेताओं ने मांग की है कि दीवाली पर पटाखा चलाने की अनुमित सरकार द्वारा दिलवाई जाए, क्योंकि पटाखे के बैन लगाने से उनको नुकसान होगा। वहीं, आज लुधियाना में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ऐलान किया है कि पटाखों पर बैन नहीं होगा। आपको बता दें कि कल शाम एक पत्र जारी हुआ है, जिसमें मंडी गोबिंदगढ़ और जालंधर में पटाखे पर पूरी तरह से बैन लगाया गया है।
विधायक सुशील रिंकू और बावा हैनरी ने विक्रेताओं को आश्वासन दिया है कि इस मसले पर मुख्यमंत्री से बात करेंगे और पटाखा पर बैन संबंधी आदेश को वापस करवाएंगे। उन्होंने कहा कि हम किसी भी व्यापारी को नुकसान नहीं होना देना चाहते हैं।







