डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर वेस्ट हलके (Jalandhar West) के उप चुनाव (By Poll) के बाद नगर निगम (Municipal Corporation) के चुनावी की तैयारी में जुटी सरकार पूरी तरह से सख्त हो गई है। जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के दो अफसरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। इन दोनों अफसरों को शो काज नोटिस जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain IAS) एक्शन मोड में है। कमिश्नर के आदेश पर एमटीपी विजय कुमार ने एटीपी सुखप्रीत कौर और इंस्पैक्टर अजय को शो काज नोटिस जारी कर दिया है। आरोप है कि इनके रहते इनका इलाके में एक के बाद कई अवैध कामर्शियल और रिहाइशी निर्माण हुए है, जिसे इन्होंने न तो रोका और न ही कोई एक्शन लिया।
ग्रीन काउंटी में हो रहे अवैध विला
एमटीपी विजय कुमार ने बताया कि लद्देवाली रोड पर ग्रीन काउंटी में हो रहे अवैध विला का निर्माण और वडिंग में अवैध कालोनियां व अवैध निर्माण न रोकने और कोई कार्रवाई न करने को लेकर एटीपी और इंस्पैक्टर को शो काज नोटिस जारी किया गया है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की जालंधर में रिहाइश से थोड़ी दूरी पर अवैध रूप से दो कालोनियां काटी गई हैं। इसमें रोड किनारे कामर्शियल और कालोनी में अवैध निर्माण हो रहे हैं। पिछले दिनों यहां निगम टीम के नए अफसरों ने कार्रवाई की।
अवैध कालोनी में एनओसी और नक्शा भी पास?
सूत्र बता रहे हैं कि वडिंग की दोनों अवैध कालोनी में प्लाटों की न केवल एनओसी जारी की गई है, बल्कि कुछ नक्शे भी पास किए गए हैं। जबकि अवैध कालोनी में नक्शा और एनओसी जारी नहीं हो सकते। सूत्रों के मुताबिक निगम के कुछ अफसरों की मिलीभगत से सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया गया है।
वहीं, विधायक रमन अरोड़ा ने कहा है कि सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाना सबसे बड़ा अपराध है। इसके खिलाफ जांच के लिए कमिश्नर गौतम जैन को कहा गया है। उन्होंने कहा कि जो भी अफसर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने के लिए जिम्मेदार पाया गया, उस पर सख्त कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी।