इनोसैंट हाट्र्स कालेज ऑफ एजुकेशन जालंधर मेंं मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालन्धर की एनएसएस इकाई ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में और भारत के प्रत्येक नागरिक के दिलों में अपने राष्ट्र के लिए अपनेपन की भावना पैदा करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया।

भारत की राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए खतरों के खिलाफ खड़े होने के लिए विद्यार्थी-अध्यापकों को अपनी अंतर्निहित ताकत की पहचान को बनाए रखने के लिए एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। ‘अनेकता में एकता’ विषय पर देशभक्ति एकल गायन और एकल नृत्य प्रदर्शन का भी आयोजन किया गया।

कोमल ने देशभक्ति का गीत ‘सलाम इंडिया, झुके तेरे आगे सर’ बड़े जोश के साथ गाया। ‘मेरा देस रंगीला’ गीत के बीट्स पर एनएसएस यूनिट के विद्यार्थी-अध्यापकों ने जमकर नृत्य किया। प्राचार्य डॉ. अरजिन्दर सिंह ने अपने भाषण में एकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एकता ही ताकत है और भारत को एकजुट रखने की जि़म्मेदारी हमारे विद्यार्थी-अध्यापकों अर्थात् भावी शिक्षकों के कंधों पर है।

जालंधर में ठेकेदार की गुंडागर्दी, पानी की लाइन तोड़ी,सप्लाई बंद

https://youtu.be/XIMubzlvcuA

लेटेस्ट हिन्दी न्यूज के लिए इसे क्लिक करें और हमारे Telegram ग्रुप को अभी ज्वाइन करें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *