डेली संवाद, चंडीगढ़
डिप्स स्कूल उग्गी में बच्चों के लिए हैलोवीन पार्टी का आयोजन किया गया। बच्चे भूत और चूडैल के डरावने चेहरे, कपड़े और मास्क पहन कर पार्टी में पहुंचे। इस दौरान बच्चों ने अपने दोस्तों को अजीबो गरीब कपड़ों में देखकर अपने अंदर के डर को दूर भगाने का प्रयास किया।
टीचर्स ने बच्चों को हैलोवीन से जुड़े इतिहास के बारे में बताया और उन्हें कैंडीज दी। बच्चों ने गानों पर डांस किया और एक दूसरे के साथ मिलकर काफी मस्ती भी की।
प्रिंसिपल दीपक ने कहा कि बच्चों को भारत के साथ दुनिया भर के सभी देशों के त्योहारों के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है ताकि वह खुद को इंटरनेशनल स्तर के लिए तैयार कर सकें। वहीं दूसरी तरफ पढ़ाई के तनाव के बीच बच्चे मनोरंजन करके खुद को तरोताजा महसूस करते है।
अगर आपके जोड़ों में है दर्द, तो Kapoor Bone and Children Hospital के डा. जशनीव कपूर को जरुर देखें
https://www.youtube.com/watch?v=JWF7I61U4_8







